सात हजार की आबादी का पानी ठप ट्यूबवेल फुंका

ख़बर शेयर करें -

ट्यूबवेलों के खराब होने का क्रम लगातार जारी पुरानी मोटरो के भरोसे विभाग

हल्द्वानी। करोडो खर्च करने के बाद भी हल्द्वानी – काठगोदाम की जनता में पीने के पानी के त्राहि त्राहि कहा विभागीय अधिकारी | अभी कुछ दिनों पूर्व जल संस्थान के अधिकारियो के द्वारा इस वर्ष पानी की कमी नहीं होने दी जायेगी कहा गया था |

परन्तु ज़मीनी स्तर पर दावे खोखले हुए साबित शहर में गर्मी बढऩे के साथ ही ट्यूबवेलों के खराब होने का क्रम भी चल पड़ा है। इस बार हाईडिल गेट नैनीताल रोड के पास वाले ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई। इससे सात हजार की आबादी के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में ज़्वलंत मुद्दा बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर आप चलाएगी प्रदेश भर में अभियान :समिट टिक्कू

हालांकि जल संस्थान पांच दिन के भीतर ट्यूबवेल दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करने का दावा कर रहा है। हाइडिल गेट वाला ट्यूबवेल मंगलवार की सुबह खराब हो गया। इसके खराब होने से बेड़ीखत्ता दमुवाढूंगा, हिमालयन कालोनी, एचएमटी कालोनी, हाइडिल कालोनी, बिठौरिया आदि क्षेत्रों की करीब सात हजार आबादी प्रभावित हुई है। इधर सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि ट्यूबवेल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। चार से पांच दिन में इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शासन प्रशासन एव पुलिस प्रशासन के आदेशों को धता बता बाजार में छेत्र चलते नज़र आये वाहन-देखे विडिओ

फिलहाल प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है। बताया गया कि करीब डेढ़ साल पहले यह ट्यूबवेल खराब हुआ था। पानी न मिला तो करेंगे आंदोलन वार्ड-59 के गणपति विहार, जोशी विहार, चौधरी कालोनी, आम का बगीचा आदि क्षेत्रों में जबर्दस्त पेयजल संकट बना है। इन क्षेत्रों में करीब 100 से अधिक परिवार परेशान हैं। जल संस्थान के अफसरों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। संस्थान एकाध टैंकर भेजकर खानापूर्ति कर रहा है जबकि प्रभावित परिवारों को पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों में खासा आक्रोश है और जल्द आपूर्ति दुरुस्त न की तो लोग सड़कों पर उतर आंदोलन करने को विवश होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  घंटो इंतज़ार के पश्चात फरियादी 91 वर्षीय जे एस सामंत प्रशाशनिक अधिकारियो के न मिलने पर निराश हो खाली हाथ लौटे> VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...