” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | जानकारी के मुताबिक नवाबी रोड के आनंदपुरी फेस नंबर (01) बमोरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा आवंटित धन से जमरानी नहर की पुलिया के निर्माण कार्य से पूर्व दोनों मार्गो को जोड़ने के लिए शटरिंग ( ढूले ) का कार्य किया गया , जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के अधिकारियो के द्वारा शटरिंग ( ढूले ) के कार्य करने वाले को मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के अधिकारियो के द्वारा हिदायत दी गई कि उसके द्वारा जो शटरिंग ( ढूले ) बनाने के लिए सामग्री प्रयोग की जा रही है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230801_225045.jpg)
वह पुलिया का वजन सहन नहीं कर सकती , शटरिंग ( ढूले ) में लोहे के गार्डर एवम बल्लिया आदि बढ़ाई जाये , परन्तु शटरिंग का कार्य करने वाला ठेकेदार अपनी ज़िद पर अड़ा रहा एवं अधिकारियो की बात को नज़रअंदाज़ करते हुए दावा करता रहा कि हमारे द्वारा की गई शटरिंग से निर्माणाधीन पुलिया में कोई हानि नहीं होगी , शटरिंग ( ढूले ) वाले ठेकेदार की हठकर्मिता के चलते निर्माणाधीन पुलिया कुछ ही समय के बाद ध्वस्त हो गई >
सबसे अहम बात जब मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के अधिकारियो के द्वारा बार बार शटरिंग ठेकेदार को आगाह किया जा रहा था उसके बाबजूद भी उसके कहने पर पुलिया का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया कार्य प्रारम्भ के उपरांत ही शटरिंग ( ढूले ) के ठेकेदार द्वारा किये गए गलत कार्य का खामियाज़ा ठेकेदार को भुगतना पड़ा ठेकेदार को हुआ लाखो का नुकसान जिसकी भरपाई करेगा कौन
स्थानीय लोगों ने शटरिंग ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि ठेकेदार को हुए नुकसान की भरपाई दोषी शटरिंग ( ढूले ) वाले ठेकेदार से होनी चाहिये
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595