पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं कैम्प आवास में जनता दरबार में इस सप्ताह कुल 21 शिकायतें परिक्षेत्रीय कार्यालय में प्राप्त हुई

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं कैम्प आवास में जनता दरबार में इस सप्ताह कुल 21 शिकायतें परिक्षेत्रीय कार्यालय में प्राप्त हुई
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | डॉ नीलेश आनंद भरणें, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा विगत शनिवार जनता की समस्याओं को स्वयं सुनने हेतु लगाए गए जनता दरबार के क्रम में इस शनिवार दिनाँक 09-07-2022 को भी हल्द्वानी स्थित अपने कैम्प आवास में जनता दरबार केमाध्यम से पीड़ितों की समस्याओं को सुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का आभार व्यक्त करने पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच का शिष्ट मंडल जायेगा मंत्री के आवास


दिनांक 02-07-2022 को प्रारंभ किए गए जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराने हेतु जारी किए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से तथा स्वयं DIG के समक्ष उपस्थित होकर इस सप्ताह कुल 21 शिकायतें परिक्षेत्रीय कार्यालय में प्राप्त हुई, जिसमें पारिवारिक विवाद की 10, धोखाधड़ी/पैसों के लेन-देन से संबंधित 5, विवेचना संबंधित 3, साइबर से संबंधित 1 व जानवर चोरी से संबंधित 2 शिकायतें प्राप्त हुई।
समस्त शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि जनता अपनी समस्या उनके CUG no. 9411110057 पर भी कॉल करके बता सकती है।