संवाददाता अमित चौधरी की रिपोर्ट। जी हां आपको बता दे कल दिनांक 1010 2022 को समय करीब 11:45 पर एक बुजुर्ग व्यक्ति सहारनपुर चौक की ओर से आते हुए लाल पुल की रेड लाइट पर रुके कि अचानक ही वह बुजुर्ग व्यक्ति अपनी छाती को पकड़ते हुए जमीन पर स्कूटी सहित गिर पड़े वहीं पर मौजूद
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
लीमा 3 नरेंद्र कुमार द्वारा उन बुजुर्ग व्यक्ति को अपने कंधे का सहारा देकर साइड में ले जाया गया और उनकी छाती को जोर-जोर से कुछ करते हुए लंबी लंबी सांसे दी गई कुछ समय बाद जब वह बुजुर्ग व्यक्ति होश में आए तो पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक की प्रॉब्लम थी लीमा 3 नरेंद्र कुमार द्वारा उन बुजुर्ग व्यक्ति से उनके घर का मोबाइल नंबर जोकि उनकी बेटी किरण का था को सूचना दी गई एवं तत्काल
ई रिक्शा में बैठा कर उनके घर ले जाकर उनकी बेटी एवं उनके पुत्र को सुरक्षित एवं सही हालत में सुपुर्द किया गया किरण जो उनकी पुत्री थी उन्होंने धन्यवाद दिया अब वह बुजुर्ग व्यक्ति काफी सुरक्षित हैं एवं अपने परिवार वालों से बात कर रहे हैं उनके बीच में है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595