- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज दिनांक- 22.02.2024 को वादी गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में दी गयी तहरीर के बाबत कम्पनी बाग स्थित लीज भूखण्ड संख्या-368 रकवई 13बी. 3 वि. वाके की भूमि पर अभियुक्तगणः-
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240222-WA0003-1.jpg)
1- साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र स्वा0 अब्दुल रज्जाक निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं0-08, हल्द्वानी, अख्तरी बेगम पत्नी नन्हें खां निवासी- हल्द्वानी, नवी रजा खां पुत्र अशरफ खां, निवासी हल्द्वानी, गौस रजा खां पुत्र स्व0 अशरफ खां निवासी लाईन नं0-17, आजादनगर हल्द्वानी, तहसील हल्द्वानी, नैनीताल,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
अब्दुल लतीफ निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा षडयंत्र और कूटरचना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग कर भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य किया गया तथा आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर मा0 न्या0 को गुमराह करने का कार्य किया गया। जिन आरोपों के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-69/24 धारा-120बी/417/420 भादवि0 के अन्तर्गत निम्न के विरूद्व अभियोग दर्ज किया गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595