अपराध करने का तरीका पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं चार तरह के सट्टे दिसावर ,फरीदाबाद ,गाजियाबाद , गली में अलग अलग समय में सट्टे की खाई बाङी कर रूपया कमाता हूं तथा ग्राहकों द्वारा दिये गये नम्बरो को मैं अपने मोबाईल यादास्त हेतु सेव कर लेता हूं व जिसका नवम्बर खूलता है उसे जाकर पैसे देता हूँ ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-19-at-09.18.34.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में अवैध गतिविधियों से बढती घटनाओं की रोकथाम करने हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,भूपेन्द्र धोनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के निर्देशन में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 18.09.22 को पुलिस ट्रांजिट कैम्प के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभिमन्यु सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 मोहन लाल निवासी अम्बेडकर नगर बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल को आनलाईन सट्टे की खाई बॉङी करते हुये मय मोबाईल आईफोन(एप्पल) व कार माडीफाईड लाल कलर न0 DL8CL2853 मय सट्टे के 18500/ रू0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
अपराध करने का तरीका
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं चार तरह के सट्टे दिसावर ,फरीदाबाद ,गाजियाबाद , गली में अलग अलग समय में सट्टे की खाई बाङी कर रूपया कमाता हूं तथा ग्राहकों द्वारा दिये गये नम्बरो को मैं अपने मोबाईल यादास्त हेतु सेव कर लेता हूं व जिसका नवम्बर खूलता है उसे जाकर पैसे देता हूँ ।
पुलिस टीम – 1-उ0नि0फिरोजआलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम) -2- उ०नि० मनोज कुमार (चौकी प्रभारी खीडा) -3-कानि0 उमेश प्रशाद
4- कानि0 प्रेम प्रकाश
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595