हल्द्वानी | पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों को देखते हुये जनपद में गठित साईबर सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर ठगी के शिकार व्यक्ति की रकम को वापस खातों में कराये जाने की प्रक्रिया पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक, साईबर सैल के नेतृत्व में साईबर सैल में नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुये शिकायत कर्ता- बिशन सिह नगरकोटी निवासी थाना मुखानी जिला नैनीताल ने सूचना दी कि दिनांक 5-12-21 को उनके मोबाईल पर बैंक केवाईसी अपडेट के नाम पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिस पर काल करने पर अज्ञात कालर द्वारा एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर वादी के खाते से रुपये एक लाख दस हजार 1,10000/- की धनराशि निकाल ली गयी । पुलिस साईबर सैल हल्द्वानी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये वादी के खाते की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये सम्पूर्ण धनराशि रुपये 1,10000/- शिकायतकर्ता के खाते मे वापस करायी गयी उपरोक्त पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जनपद नैनीताल की सम्मानित जनता सेअपील:-
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, QR कोड कभी भी स्कैन ना करें। अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को एक्सेप्ट न करे , यदि आपको वीडियो काल कर ब्लैक मेल किया जा रहा है तो तुरन्त साईबर क्राईम सैल हल्द्वानी के दिये गये मो0न0 पर सम्पर्क करे ।जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो वह तत्काल नजदीगी थाना व साईबर सैल के मो0न0- 8171200003 पर या टोल फ्री no.155260 पर सूचना दें।
साईबर पुलिस टीमः-निरीक्षक उमेश कुमार मलिक / प्रभारी साईबर सैल -उ0नि0 जोगा सिह – उ0नि0 संजीत राठौर-कान्स. अरविंद बिष्ट -कान्स. सुरेश चन्द
-कान्स. उमेश सती -कान्स.राजेश बिष्ट -कान्स. पंकज शाही शामिल रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595