- HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | हल्द्वानी प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे सूरज रमोला व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी गौरव कांडपाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में छात्र शक्ति के सहयोग से भारी बहुमत हासिल कर महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करेंगे। छात्र संघ छात्रा उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रही मानसी जोशी ने कहा कि वह छात्र हितों के लिए लगातार कार्य करने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अपना पूर्ण समर्थन देती हैं
सूरज रमोला ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थियों का अपार समर्थन मिल रहा है और कई चुनाव लडने का मन बना रहे प्रत्याशियों का भी समर्थन मिला है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
ABVP अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज रमोला व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी गौरव कांडपाल को जिताने के लिए कार्य करेंगे। उपाध्यक्ष पद के लिए तैयारी कर रहे अयाज अहमद,विश्विद्यालय प्रतिनिधि की तैयारी कर रहे विशाल सैनी ने भी अपना समर्थन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। निर्विरोध सांस्कृतिक सचिव चुने गए मानिकेत तोमर ने भी अपना समर्थन दिया है। जिला संयोजक कौशल बिरखानी ने कहा कि विपक्षी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बढ़ते जन समर्थन से घबरा कर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जबकि सभी को मालूम है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे कार्यों से हमेशा दूर रही है।इस मौके पर नगर मंत्री निखिल सोनकर,पूर्व छात्र संघ सचिव गौरव सनवाल मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595