सरकारी भूमियो पर अवैध कब्ज़े निर्माण किसकी सरपरस्ती शह पर अतिक्रमणकारियों के हौसले ?
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में शिकायत प्राधिकरण को मिली थी और आज प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया है।



प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण किया जाता है, जिसकी शिकायत उनके पास आई, उन्होंने इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय को जानकारी देते हुए उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही सरकारी जमीन को छुड़वाने की बात कही, विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर आज बड़ी कार्रवाई की है।

जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा राजपुरा बस्ती के टनकपुर रोड स्थित एक बगीचे में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करके निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस पर आज संयुक्त रूप से टीम बनाकर अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया है। साथ ही सरकारी जमीन पर नगर निगम ने अपना कब्जा कर लिया है, सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595