सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
मतगणना नई दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में हो रही है
कांग्रेसी तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को नए अध्यक्ष को लेकर भी काफी समय से था इंतजार
मल्लिका अर्जुन के चुनाव जीतते हैं तो वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले तीसरे दलित नेता होंगे उनसे पहले बाबू जगजीवन राम कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले
दलित नेता थे जिसके बाद सीताराम केसरी अध्यक्ष बने थे
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार वर्ष 1998 में वोटिंग की गई थी
सोनिया गांधी को करीब 7448 वोट प्राप्त हुए थे जबकि जितेंद्र प्रसाद को 94 वोटों पर ही सिमटा दिया गया था
मल्लिका अर्जुन खड़के और शशि थरूर में जो भी जीतेगा वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाला 65 वा नेता होगा
देश भर के राज्य मुख्यालय से मत पेटियां मतगणना स्थल कांग्रेस दफ्तर पहुंची सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले गए थे | जिनकी गिनती प्रारंभ हो चुकी है मतगणना नई दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में हो रही है , बताया जाता है कि आज दोपहर तक चुनाव के परिणाम आ सकते हैं इसी के साथ 24 वर्षों के बाद गांधी परिवार से बाहरी कोई नेता देश की सबसे पुरानी राजनीतिक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा कांग्रेसी तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को नए अध्यक्ष को लेकर भी काफी समय से इंतजार था यदि बात की जाए पार्टी के कई दिग्गज नेता कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने के लिए मांग भी लगातार उठा रहे थे इस मुद्दे को लेकर पार्टी में कई बार विरोध के स्वर भी सामने नजर आए आज कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है इन चुनावों में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत तय मानी जा रही है इसका औपचारिक ऐलान आज हो जाएगा बता दें कि चुनाव में मल्लिका अर्जुन फड़के और शशि थरूर आमने-सामने लेकिन रुझानों में खड़के की जीत बताई जा रही है क्योंकि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है
चुनावों में 9900 वोटरों मैसी 9500 वोट डाले गए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 निर्वाचक मंडल के सदस्यों ने पार्टी के लिए अध्यक्ष चुनाव में सोमवार को मतदान किया था
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार वर्ष 1998 में वोटिंग की गई थी तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थी सोनिया गांधी को करीब 7448 वोट प्राप्त हुए थे जबकि जितेंद्र प्रसाद को 94 वोटों पर ही सिमटा दिया गया था सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर गांधी परिवार को कभी कोई चुनौती नहीं मिली वही शशि थरूर ने निर्वाचकों से बदलाव अपनाने का साहस दिखाने का आह्वान करते हुए यह कहा कि वे जिन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं उनमें पार्टी के मूल्यों में कोई बदलाव नहीं होगा केवल लक्ष्य पाने के तरीकों में परिवर्तन आएगा मैंने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें पार्टी के मामलों में गांधी परिवार की सभा और सहयोग लेने में कोई झिझक नहीं होगी क्योंकि उस परिवार ने काफी संघर्ष किया है और पार्टी के विकास में बड़ा योगदान किया है मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर दोनों में से किसी एक के साथ ही नया इतिहास बन जाएगा
यदि 24 वर्षों के बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष चुना जाना तय है इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे इस बार चुनावों में मल्लिका अर्जुन खड़के और शशि थरूर में जो भी जीतेगा वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाला 65 वा नेता होगा यदि बात की जाए मल्लिका अर्जुन के चुनाव जीतते हैं तो वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले तीसरे दलित नेता होंगे उनसे पहले बाबू जगजीवन राम कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित नेता थे जिसके बाद सीताराम केसरी अध्यक्ष बने थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595