- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को सडकों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एनएच एवं लोनिवि द्वारा जिन सड़कों पर पैच रिपेयर कार्य किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया,
साथ ही सडकों के किनारे जो निर्माण सामग्री रखी गई हैं उन्होंने तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
निरीक्षण दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी (ईओ) को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की सडक मार्ग की साफ-सफाई के साथ ही मार्गाें की झाडी कटाई कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा सडकों पर आवारा पशु जो घूम रहे हैं जिन पशुओं पर टैग लगा है उन पशु स्वामियों का चालान कर अवैध रूप से घूम रहे पशुओं को गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होेंने कहा सडक पर बनी जल निकासी नालियों की साफ-सफाई भी करना सुनिश्चित करें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595