गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में गोपाल राय 4 दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी से करेंगे शुरुआत : समित टिक्कू आप प्रत्याशी

गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में गोपाल राय 4 दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी से करेंगे शुरुआत : समित टिक्कू आप प्रत्याशी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल – ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू और हल्द्वानी से आप प्रत्याशी ने आज हल्द्वानी में एक प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि दिल्ली के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी अपने कुमाऊं दौरे पर आज देर शाम हल्द्वानी पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गोपाल राय जी अपने चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं पहुंच रहे हैं जहां 2 तारीख को दोपहर 12ः00 बजे वह हल्द्वानी में नव परिवर्तन जनसभा करेंगे और शाम को नैनीताल में जनता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे। 3 फरवरी को चंपावत दोपहर 12ः00 बजे वह नव परिवर्तन संवाद करेंगे और उसी दिन खटीमा में शाम 5ः00 बजे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 4 फरवरी को गोपाल राय किच्छा पहुंचेंगे जहां 12 बजे वह नव परिवर्तन संवाद करेंगे और इसी दिन 5 बजे वह नव परिवर्तन संवाद करते हुए जनता में उत्साह भरने का काम करेंगे। 5 फरवरी को वह दोपहर गदरपुर में जनता से नव परिवर्तन संवाद करते हुए इसी दिन शाम 5 बजे जसपुर में जनता को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद की 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाता सूची बनाये जायेगे- जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना

उन्होंने कहा कि गोपाल राय जी को सुनने के लिए सैकडों लोग आएंगे और उनके इस दौरे से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस वक्त पार्टी और प्रत्याशी दोनों को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं और उनकी मेहनत जरुर रंग लाएगी और प्रदेश में आप पार्टी की ही सरकार बनेगी।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...