HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | कुमांऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के रोडवेज बस अड्डे चौराहा – केमू स्टेशन – देवी मंदिर पर रात होते ही अजरकतत्वो का लग जाता है जमाववाड़ा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG20240627192941.jpg)
यदि बात की जाये तो विगत पिछले वर्ष ही पुलिस प्रशाशन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रात्रि 10 बजे के बाद सभी होटलो दुकानों आदि को सख्ती के साथ बंद करने के निर्देश दिए गए थे साथ ही इसमें सख्ती के कार्यवाही भी की गई थी परंतु वही कुछ ही दिनों बाद हालात जस के तस हो गए
सबसे अहम् बात रोडवेज बस अड्डा चौराहा – केमू स्टेशन – देवी मंदिर के आस पास खुल्लेआम नशे का सेवन किया जाता है इन स्थानों पर आपस में लड़ाई झगड़ा होना अब आम बात हो गई है जिसका सबसे बड़ा कारण यहां पर 24 घंटे नशा ,मदिरा उपलब्ध हो जाती है वही देखा जाता है कि कुछ होटलो में खाने के साथ मदिरा का सेवन धड़ल्ले से कराया जाता है
वही जानकारी के मुताबिक रोड़वेज स्टेशन के पास फिर युवकों की गुंडई बाइक सवार दो युवकों ने परिवार से की खुलेआम मारपीट के दौरान महिलाओं से भी की गयी बदतमीजी युवक को दौड़ाकर पीटा, मारने के लिए निकाला लोहे का स्टूल मौके पर तमाशबीन बनी रही भीड़ देर रात 12 बजे की घटना सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595