संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
अवैध शराब को हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदते हैं
फर्जी तरीके से आर्मी व सी0एस0डी0 का टैग लगाकर ऊंचे दामों में हल्द्वानी समेत अन्य पहाडी क्षेत्रों में करते है सप्लाई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG_20221225_143822.jpg)
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद में अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं आगामी क्रिसमस एवं 31 दिसम्बर के त्योहारी सीजन के दौरान शराब की तस्कारी बडने की आशंका के दृष्टिगत चैकिंग अभियान चलाने व तस्करों की गिरफ्तारी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिस क्रम में एसपी0 क्राईम/यातायात नैनीताल डॉ जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण तथा सी0ओ0 हल्द्वानी भूपेन्द्र सिहं धौनी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी द्वारा थाना हल्द्वानी पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम द्वारा 25.12.2022 को थाना हल्द्वानी क्षेत्र में टैंकर के अन्दर तस्करी हेतु छिपाकर लायी जा रही 720 बोतल (60 पेटी) Old Monk XXX Rum बरामद कर 02 व्यक्तियों को अवैध शराब मय टैंकर सहित गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा टी0पी0नगर चौकी गेट के सामने चेकिंग के दौरान रूद्रपुर की ओर से एक सफेद रंग के बिना नम्बर के टैंकर 407 को रोककर चेक किया गया तो टैंकर की बॉडी के अन्दर 720 बोतल (60 पेटी) Old Monk XXX Rum बरामद की गयी एवं मौके से लच्छू अहिरवार नि0 छत्तरपुर मध्यप्रदेश व नवीन नि0 सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-669/22, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम- हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी- राजवीर सिंह नेगी, एस0ओ0जी0 प्रभारी – पंकज जोशी, टी0पी0नगर चौकी प्रभारी- हे0कानि0 182 ना0पु0 जगदीश भारती, थाना हल्द्वानी – हे0कानि0 149 ना0पु0 त्रिलोक सिंह, एस0ओ0जी0 -. कानि0 1010 ना0पु0 तारा सिंह, थाना हल्द्वानी – कानि0 445 ना0पु0 नवीन राणा, थाना हल्द्वानी – कानि0 11 ना0पु0 अशोक रावत, एस0ओ0जी0।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595