संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | पंकज भट्ट, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर जनपद स्तर पर नशे की चैन को तोड़ने के लिए कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन मे श्रीमान एसपी सिटी हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को गठित किया गया। दिनांक 2 जून 2022 की रात्रि को स्थानीय पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर थाना बनभूलपुरा पुलिस ही ग्राहक बनकर तस्कर से चरस खरीदने पहुंच गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220603-WA0000.webp)
जिसे बनभूलपुरा स्लाटर हाउस से लगभग 50 मीटर की दूरी पर गौलापुल की ओर सड़क पर चरस तस्कर आसिफ खाँ, पुत्र स्व0 सद्दन खाँ, निवासी रोडवेज डिपो के सामने, दिलीप सिंह हरीगढ़, थाना–काठगोदाम, जनपद-नैनीताल, उम्र-45 वर्ष को दबोचकर उसके कब्जे से कुल 1 किलो से ऊपर चरस की खेप बरामद की गई। जिसका शुद्ध वजन कुल 1 किलो 50 ग्राम है। चरस तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एफ.आई.आर. नं0-172/22, धारा-8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। जिसे आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह चरस को थोडी-2 मात्रा में पर्वतीय क्षेत्रों से इकट्ठा करके लाकर बनभूलपुरा एवं हल्द्वानी क्षेत्र में फुटकर में महंगे दामों में बेचने का काम करता है।
पुलिस टीम थाना बनभूलपुरा 1-थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 मनोज कुमार यादव
3- कानि0 647 रिजवान
4-कानि0 649 दिलशाद अहमद
5-का0 58 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
6- का0 905 अमनदीप सिंह
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595