Ad

अल्मोड़ा दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी निलंबित सीडीओ संभालेंगे कार्यभार – जानिए किया है पूरा मामला

अल्मोड़ा दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी निलंबित सीडीओ संभालेंगे कार्यभार – जानिए किया है पूरा मामला
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | – विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर अल्मोड़ा से मिल रही है मामला अल्मोड़ा का है दुग्ध विकास विभाग के निदेशक संजय खेतवाल ने दुग्ध संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट सहित 15 सदस्यीय प्रबंध कमेटी को निलंबित कर दिया गया है। प्रबंध कमेटी पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे गए हैं। प्रबंध कमेटी ने बिना अधिकार के बगैर रजिस्ट्रार की अनुमति के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया। इसके अलावा अन्य वित्तीय गड़बड़ियों के मामले भी सामने आए हैं। पूरे मामले की जांच दुग्ध संघ उधमसिंह नगर के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। उनके अलावा जांच कमेटी में यूसीडीएफ के निदेशक व पिथौरागढ़ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  खोखला विकास खोखली नीति खोखली सरकार है * सुमित हृदेश

दुग्ध विकास विभाग ने अल्मोड़ा दुग्ध संघ की प्रबंधक कमेटी को वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर निलंबित कर दिया है, जिसके बाद मामले के जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। नई कार्यकारिणी चुने जाने तक मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा के पास दुग्ध संघ का चार्ज रहेगा

यह भी पढ़ें 👉  अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया पहुंची अपने कूल देवता मंदिर माँ बाराही धाम आशीर्वाद लेने >> देखे VIDEO

इधर प्रबंध कमेटी के प्रतिनिधियों ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है, उनका कहना है कि प्रबंध कमेटी पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। लेकिन वित्तीय अधिकार प्रधान प्रबंधक के पास सुरक्षित रहते है। उनका कार्य तो केवल बोर्ड में प्रस्ताव को पास करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...