₹ 6470 के साथ मंडी पुलिस ने 03 जुआरियों को पहुँचाया सलाखों के पीछे

₹ 6470 के साथ मंडी पुलिस ने 03 जुआरियों को पहुँचाया सलाखों के पीछे
ख़बर शेयर करें -

अशोक कुमार जेठवानी पुत्र स्वर्गीय दाताराम जेठवानी पता मनोज जोशी पार्षद के घर के पास मुरारजी नगर धान मिल उम्र 36 वर्ष
सोम सोनकर पुत्र राकेश सोनकर पता वार्ड नंबर 27 गांधीनगर उम्र 27 वर्ष
विशाल राय पुत्र विद्युत राय उम्र 19 वर्ष वार्ड नंबर 27 गांधीनगर

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए -शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल महोदय के आदेशानुसार जनपद में सट्टे/जुआ के अवैध कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में चौकी प्रभारी मंडी श्री गुलाब सिंह कंबोज के द्वारा मय पुलिस टीम के क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून, व्यवस्था , यातायात व्यवस्था तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम, करने हेतु चैकिंग के दौरान अभियुक्त अशोक कुमार जेठवानी पुत्र स्वर्गीय दाताराम जेठवानी पता मनोज जोशी पार्षद के घर के पास मुरारजी नगर धान मिल चौकी मंडी उम्र 36 वर्ष , सोम सोनकर पुत्र राकेश सोनकर तथा वार्ड नंबर 27 गांधीनगर थाना बनभूलपुरा उम्र 27 वर्ष, विशाल पुत्र विद्युत राय उम्र 19 वर्ष वार्ड नंबर 27 गांधीनगर के को जुआ खेलते हुए ताश के 52 पत्ते व कुल ₹6470 के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के सौदागर तक पहुँचने के लिए मित्र पुलिस बनी ग्राहक अवैध 01 किलो 50 ग्राम चरस बरामद

पुलिस टीम
1- श्री गुलाब सिंह कंबोज चौकी प्रभारी मण्डी
2- कांस्टेबल दीवान नाथ
3- कांस्टेबल अरुण राठौर

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...