सबसे अहम बार इस वारदात से एक खुलासा हुआ है कि कुछ तथाकथित समाज सुधार की राह पर चलने वाली रंगरलिया मनाने वाली महिलाओं ने माही को देह व्यापार के अंधकार में धकेलने में अहम योगदान दिया है और न जाने ऐसी कितनी माही होंगी जिनको अपनी रंगरेलिया मनाने के लिए देह व्यापार में ?

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक बड़ा खुलासा उजागर हो रहा है | रातो रात लखपति बनने की ख्वाइश में हल्द्वानी में घरवालों से अलग रहने वाली माही उर्फ़ डॉली को कुछ तथाकथित समाज सुधार की राह पर चलने वाली रंगरेलिया मनाने वाली महिलाओं ने मोटी कमाई के लालच में माही को देह व्यापार में धकेला




जानकारी के मुताबिक अंकित से दोस्ती होने के उपरान्त कुछ समय बाद अंकित माही को लेकर ज्यादा ज़ज़्बाती होने लगा और वह छोटी छोटी बात पर माही उर्फ़ डौली को छोटी छोटी बातो पर टोकने लगा एवम माही के अन्य लोगो से बात करने व घर से बाहर जाने पर रोक-टोक लगाने लगा
जिस कारण माही उर्फ़ डौली देह व्यापर के लिये अपने अन्य ग्राहकों के पास पहुंचकर अमीर बनने के सपने को बिखरता महसूस करने लगी एवं अपने आय के स्त्रोत बन्द होते देख माही उर्फ़ डौली एवम अंकित के बीच आये दिन शराब पीकर गाली-गलौच होने लगी और अंकित माही उर्फ़ डौली के साथ मार पीट करने लगा दोनों के बीच कई बार झगड़े हुए एवं कई बार अंकित द्वारा उसके घर में तोड़फोड़ भी की गयी

उसी दौरान माही उर्फ़ डौली अंकित की एक अन्य लड़की से दोस्ती की बात को लेकर भी माही उससे नाराज रहने लगी और अंकित के व्यवहार का माही उर्फ़ डौली को पता चल गया था कि अंकित उससे शादी नहीं करेगा वह सिर्फ उसका उपयोग कर रहा है जिस कारण धीरे-धीरे माही उर्फ़ डौली के दिल में अंकित से प्रतिशोध लेने की बात पनपने लगी एवम अंकित के व्यवहार को लेकर दीप काण्डपाल भी आपत्ति करने लगा था ।

हल्द्वानी शहर में पूर्व में गलत धन्धा करने वाली महिलाओं के सम्पर्क में माही उर्फ़ डौली आ गयी पैसा कमाने की ख्वाईश में माही ने देह व्यापर करना शुरू कर दिया इस दौरान 2016 में दीप काण्डपाल निवासी मोटाहल्दू से उसकी मुलाकात हुई इस दौरान माही और दीप काण्डपाल के बीच शारीरिक संबंध भी बन गये तथा वर्ष 2017 में विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माही उर्फ डौली की साज़िश में एक बड़े कांग्रेसी नेता के साझीदार के उसके साथ गहरे संबंध
उसी ने माही के लिए आलीशान घर बनाया था।
वर्ष 2020 में हल्द्वानी के किसी जानने वाले की मदद से उसकी मुलाकात गाड़ी खरीदने को लेकर अंकित से हुई इस बीच अंकित व माही की दोस्ती हो गयी अंकित माही के घर आने जाने लगा और वह हर शनिवार माही के घर में ही रहता था और ये दोनो आपस में पार्टी करते थे और दोनो साथ में शराब भी पीते थे ।
गुर्बत गरीबी नहीं रईसों वाली चमक दमक वाली ज़िंदगी की चाहत में माही को जो भी मिला उसी से शारीरिक संबंध बनाये जिसका नतीजा आज कईयों को साथ लेकर पहुंची सलाखों के पीछे पहुंच गई प्रेमी से धोखा खाने के बाद इससे उसके कई लोगों से संबंध हो गए उसने अब अपने देह को ही अपनी तरक्की का रास्ता बना दिया। जिन लोगों से भी उसकी मुलाकात होती वह उनसे दोस्ती करने को तैयार रहते और इसी इसी दोस्ती का लाभ उठाकर माही ने सभी से संबंध बनाए और कई लोगो ने जमकर दोहन किया

माही उर्फ़ डौली फायदे के लिए उसने सपेरे से भी शारीरिक संबंध बनाने से गुरेज नहीं किया। शहर का कोई भी रसूखदार मिला तो उसने उससे दोस्ती के बाद शारीरिक संबंध बनाए और बिना किसी रोजगार के अपने लिए आलीशान आशियाना भी बनवा लिया जिसका अंत बहुत बुरा हुआ
सबसे अहम बार इस वारदात से एक खुलासा हुआ है कि कुछ तथाकथित समाज सुधार की राह पर चलने वाली रंगरलिया मनाने वाली महिलाओं ने माही को देह व्यापार के अंधकार में धकेलने में अहम योगदान दिया है और न जाने ऐसी कितनी माही होंगी जिनको अपनी रंगरेलिया मनाने के लिए देह व्यापार में ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595