” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – HALDWANI | महानगर हल्द्वानी काठगोदाम छेत्र में विगत पिछले वर्षो एवं हाल के ही दिनों में अनेकों विद्युत हादसों में कई लोगों की गई जान
मानसून की बारिश में अक्सर पानी में करंट दौड़ने से होते है बड़े हादसे
सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्र मीरा मार्ग में शौचालय के पास पानी के पाइप लाइन से विद्युत मीटर देखने को मिला एवं पास में ही पानी निकासी के लिए नाली एवं शौचालय है यदि इस स्थान पर कोई हादसा होता है आखिर इसका जिम्मेदार कौन
यदि बात की जाए तो ऐसे विद्युत हादसों में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई
> सबसे अहम सवाल यह है कि > किसी भी उपभोक्ता को विद्युत संयोजन कनेक्शन लेने के लिए विधुत विभाग के द्वारा उपभोक्ता से भूमि की रजिस्ट्री – दाखिल खारिज – किरायानामे की रसीद एवं पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति का विद्युत बिल देना अनिवार्यता होती है
जिसके बाद विद्युत विभाग उपभोक्ता के भवन एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पर विद्युत संयोजन की सुविधा उपलब्ध कराता है > परंतु महानगर हल्द्वानी की बाजार क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में देखा गया है कि नियमों को धता बताकर विद्युत संयोजन कनेक्शन लगाए जा रहे हैं
अक्सर यह भी देखने को मिला है कि बृक्षों पर कील ठोक कर मीटर लगाए जाते हैं जो कि सुरक्षा की दृष्टि से मानकों के विरुद्ध है
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595