संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो के भवनों का किराया लगभग 18 महीनो से न मिलने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र संचालन करने में भारी दिक्क्तों का करना पड़ रहा है सामना भवन स्वामी द्वारा बार बार किराए की मांग की जा रही है आंगनवाड़ी वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी की सचिव शमा परवीन के द्वारा बताया गया कि इतने कम मानदेय के कार्य करने में काफी सभी को दिक्क्तों से जूझते हुए कार्य करने को बाध्य होना पड़ रहा है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/5-1-1.jpg)
हर आगनबाड़ी वर्कर इससे मानसिक रूप से परेशान होती है हमने लगातार अपने विभाग को सूचना दी है प्रार्थना पत्र के लिए भी हमने दिया है शासन को इसके बाबजूद शासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ,वही उनका कहना है कि हमारे परियोजना की तरफ से खजूर और चिप्स और अंडा बांटा जा रहा है
कुछ लाभार्थी शिकायत कर रहे हैं कि खजूर व् अण्डे में खराबी निकली है अंडा जो कच्चा हो गया है इसलिए कहीं पूरी पूरी क्रेट खराब निकल रही है जो की फेकनी पड़ रही है , हमारा शासन से आग्रह है कि लाभार्थी के लिए गर्मियों अण्डे न दिए जाये
आंगनवाड़ी वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी की सचिव
शीला रौतेला बाल विकास अधिकारी
हमने इस समस्या को लेकर निदेशालय को पत्र लिखा है और 1 महीने के अंदर आंगनबाड़ी भवनों के किराया बजट जारी कर दिया जाएगा जिसके उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल भवनों व किराया ऑनलाइन भेजा जाएगा उनके द्वारा बताया गया है कि शासन प्रशासन द्वारा आगनबाडी केंद्रों के लिए नया ऐप तैयार किया गया है पूरे प्रदेश में अत्याधिक लोड होने की कारण ऐप लोड होना में दिक्कतें आ रही हैं जिसका समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा जिसके पश्चात समय पर मानदेय एवं किराया आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालकों के खाते में ऑनलाइन वेतनमान ब किराया सरकार के द्वारा भेजा जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595