नंदा गौरा योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो किया गिरफ्तार,,,,

नंदा गौरा योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो किया गिरफ्तार,,,,
ख़बर शेयर करें -

HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले गरीब बच्चों से भी घूसखोरी विजिलेंस ने आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो किया गिरफ्तार,,,,

हल्द्वानी,,,,धामी सरकार में भ्रस्टाचारीयो पर निरंतर प्रहार जारी है इसी क्रम में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सितारगंज क्षेत्र की मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कमलेश, वार्ड नंबर 4 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, लाभार्थी से दो हजार रुपये की रिश्वत ले रही थी। यह धनराशि महिला सशक्तिकरण विभाग की “नंदा गौरा योजना” के तहत दी गई स्कॉलरशिप के प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर करने के एवज में मांगी गई थी।

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन को इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने पर 40 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिली है, लेकिन उसमें से स्कूल की प्रिंसिपल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कमलेश क्रमशः 10-10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही हैं। जांच में सामने आया कि छात्रा के खाते में योजना की धनराशि 28 मार्च 2025 को ट्रांसफर हो चुकी थी,,,,,,

सितारगंज निवासी कमलेश, जो वार्ड 6 शिशु मंदिर के पास रहती है और मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रि के रूप में कार्यरत है, ने एक छात्रा से नंदा गौरा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि के आवेदन में लगने वाले प्रमाण पत्रों के एवज में 2000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाई जाती है, जिसमें पात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उधोग जगत में शोक की लहर मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन

कमलेश की इस गैरकानूनी मांग से पीड़ित छात्रा के परिजनों ने विजिलेंस विभाग से शिकायत की। विजिलेंस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ट्रैप योजना बनाई। योजना के अनुसार, मंगलवार को टीम ने कमलेश को उसके घर के पास 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा हिंसा मामले में 22 अभियुक्तों को दी जमानत

आपको बताते चले कि अभी तक रिश्वतखोरी दफ्तरों तक ही सीमित थी। अब आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले गरीब बच्चों से भी घूस की पेशकश की जा रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद उधम सिंह नगर में सामने आया है। सितारगंज में विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेने पर मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश निवासी वार्ड 6 शिशु मंदिर के पास को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। कमलेश ने एक छात्रा से नंदा गोरा योजना में मिलने वाली धनराशि के फार्म में लगने वाले प्रमाण पत्र की एवज में धनराशि मांगी थी।

विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक, कमलेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी

ज़मीन से जुड़ी योजनाओं में इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं, खासकर तब जब गरीब बच्चों के हक के साथ खिलवाड़ किया जाए।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

7 वर्षीय नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,,,

7 वर्षीय नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी खबर शेयर करे हल्द्वानी,,,पुलिस के मुताबिक घटना 29 अप्रैल की है टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक गांव में मजदूर परिवार रहता है...