संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के सफल निर्देशन में जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में श्री गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी मंडी द्वारा थाना पुलिस टीम के साथ रात्रि में चेकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्कर को अवैध स्मैक की चोरी छिपे तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 12.04.2023 को श्री गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी मंडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में देर रात देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान अभियुक्त वत्सल बिष्ट पुत्र राजीव बिष्ट निवासी शाहजी निवास सिविल लाइन भोटिया पड़ाव हल्द्वानी को चोरी छिपे 10 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वह नशा करता है। अधिक पैसा कमाने के लिए अवैध तस्करी करता है। इससे पूर्व भी आरोपी को पुलिस द्वारा कई बार अवैध नशे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
घटनास्थल
मंडी गेट से बरेली रोड को जाने वाले रास्ते पर चौकी मंडी क्षेत्र।
पंजीकृत मुकदमा
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी पर मुकदमा एफआईआर नं0-205/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
- श्री गुलाब सिंह कंबोज, प्रभारी चौकी मंडी।
- कानि0 ललित मेहरा।
- कानि0 अरुण राठौर।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595