- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस को संकल्प बैंक्वेट हॉल में अंतरशक्ति योग स्टूडियो के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अंतरशक्ति योग स्टूडिओ के डायरेक्टर सूरज सिंह रावत व ऋतु खनी ने सभी योगियों को योग अभ्यास , प्राणायाम अनुलोम विलोम कपाल भाती आदि करवाया।
रावत ने बताया कि विभिन्न आसनों का अभ्यास करने से ताकत और लचीलापन विकसित होता है, साथ ही आपकी नसों को आराम मिलता है और आपका मन शांत होता है। आसन मांसपेशियों, जोड़ों और त्वचा, और पूरे शरीर – ग्रंथियों, नसों, आंतरिक अंगों, हड्डियों, श्वसन और मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी योगियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया योगियों में सम्मलित 6 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के सभी योगियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में हल्द्वानी नगर के लगभग 200 योगियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखंड फुल कॉन्टेक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी , रवि रोटी बैंक के संस्थापक तरुण सक्सेना , ट्राइक्लब के संस्थापक संजय रावत जी,ग़रीश बिष्ट जी ,राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर रोहित यादव , लक्ष्मण भट्ट , अंकित विष्ट ,रेनू बोरा , योगिता ,खिला ,दिव्य ,अर्चना , शुभम,हिमांशु ,प्रीति ,लीला खाती ,सोनू ,विजय ,नीलम ,दीक्षा अग्रवाल ,शुभम् बिष्ट आदि का विशेष योगदान रहा एवं प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी, संकल्प मार्शल आर्ट्स एकेडमी, मार्शल आर्ट्स व योग एकेडमी का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595