Ad

आवासीय कॉलोनी में कबाड़े की दुकाने प्रतिबंधित फरमान को ठेंगा दिखा बेखौफ अंजाम दे रहे कबाड़ कारोबारी ज़िम्मेदार ?

आवासीय कॉलोनी में कबाड़े की दुकाने प्रतिबंधित फरमान को ठेंगा दिखा बेखौफ अंजाम दे रहे कबाड़ कारोबारी ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

जिला उधमसिंह के नगर रुद्रपुर की आवासीय छेत्र में विगत कुछ माह; पूर्व एक कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से गैस रिसाब से काफी संख्या में लोग हुए थे हताहत |

जिसके पश्चात जिला नैनताल में शासन प्राशसन के उच्चाधिकारियों द्वारा सख्ती केर साथ एक फरमान जारी किया गया था कि शहरी छेत्र में कबाड़ का कारोबार करने वाले कारोबारियों को चिन्हित कर शहर से बाहर भेजा जाये | वही देखा गया फरमान जारी हुए ज्यो ज्यो समय बीतता गया | फरमान बेअसर होता गया आज यदि बात कि जाये दूरदराज गावो कस्बो शहर की गलियों मुख्य मार्गो यहां तक की खेती की भूमियो पर भी कबाड़े की दुकाने धड़ल्ले से संचालित हो रही है

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनल के पत्रकारों को युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा गो बैक के नारे >> देखे VIDEO

वही गौलापार के लोगो में इस कारोबार को लेकर खासा रोष व्याप्त है लोगो का कहना है कि पहले यदि ग्रामीण छेत्रो में घरो से कोई सामान उठाते थे तो उनके बेचने शहर जाना पड़ता था , और आसानी से पकड़ में आ जाते थे , आज वारदात करने वालो को अब दूर नहीं जाना पड़ता गांवों में ही सामान बेच देते है जिससे वारदातो के काफी बढ़ोत्तरी हुई है |

यह भी पढ़ें 👉  हर्षोल्लास के साथ गुरु नानक देव जी का 552वॉ प्रकाश पर्व मनाया जायेगा

वही देखा गया कि हाईडील से चंबल पुल के समीप मुख्य मार्ग पर ही जो लोग कबाड़े की दुकाने संचालित कर रहे है , वह अधिकतर दूसरे राज्यों से कारोबार करने महानगर हल्द्वानी एवं आसपास के छेत्रो यह भी देखा गया कि प्रतिदिन प्रातः रोडवेज चौराहे के पास उत्तर प्रदेश नम्बरों की काफी मोटर साइकिल मिलेंगी जो सुबह ही कबाड़ का कारोबार करने बेधडक होकर पहाड़ो का रुख करते है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की ईमानदारी एवं स्मार्ट पुलिसिंग के पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध

सबसे अहम सवाल विगत पिछले कुछ वर्षो में बहुत रफ्तार से महानगर में कबाड़ के कारोबार ने पसारे पैर इससे एक बात साफ ज़ाहिर होती कबाड़ के कारोबार में मोटा मुनाफा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब   देंगी- डिंपल

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देंगी- डिंपल

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी:एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब...