



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
जिला उधमसिंह के नगर रुद्रपुर की आवासीय छेत्र में विगत कुछ माह; पूर्व एक कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से गैस रिसाब से काफी संख्या में लोग हुए थे हताहत |

जिसके पश्चात जिला नैनताल में शासन प्राशसन के उच्चाधिकारियों द्वारा सख्ती केर साथ एक फरमान जारी किया गया था कि शहरी छेत्र में कबाड़ का कारोबार करने वाले कारोबारियों को चिन्हित कर शहर से बाहर भेजा जाये | वही देखा गया फरमान जारी हुए ज्यो ज्यो समय बीतता गया | फरमान बेअसर होता गया आज यदि बात कि जाये दूरदराज गावो कस्बो शहर की गलियों मुख्य मार्गो यहां तक की खेती की भूमियो पर भी कबाड़े की दुकाने धड़ल्ले से संचालित हो रही है


वही गौलापार के लोगो में इस कारोबार को लेकर खासा रोष व्याप्त है लोगो का कहना है कि पहले यदि ग्रामीण छेत्रो में घरो से कोई सामान उठाते थे तो उनके बेचने शहर जाना पड़ता था , और आसानी से पकड़ में आ जाते थे , आज वारदात करने वालो को अब दूर नहीं जाना पड़ता गांवों में ही सामान बेच देते है जिससे वारदातो के काफी बढ़ोत्तरी हुई है |

वही देखा गया कि हाईडील से चंबल पुल के समीप मुख्य मार्ग पर ही जो लोग कबाड़े की दुकाने संचालित कर रहे है , वह अधिकतर दूसरे राज्यों से कारोबार करने महानगर हल्द्वानी एवं आसपास के छेत्रो यह भी देखा गया कि प्रतिदिन प्रातः रोडवेज चौराहे के पास उत्तर प्रदेश नम्बरों की काफी मोटर साइकिल मिलेंगी जो सुबह ही कबाड़ का कारोबार करने बेधडक होकर पहाड़ो का रुख करते है


सबसे अहम सवाल विगत पिछले कुछ वर्षो में बहुत रफ्तार से महानगर में कबाड़ के कारोबार ने पसारे पैर इससे एक बात साफ ज़ाहिर होती कबाड़ के कारोबार में मोटा मुनाफा ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी [email protected] न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595