


संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | शिकायतकर्ता घनश्याम तिवारी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके द्वारा अपनी स्कूटी सख्या UK04 Z 9845 को पटेल चौक पवन मेडिकल के सामने खडी करी थी और जब वह शाम को अपने काम से वापस आया तो उसकी स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वहा से चोरी कर ली गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 17 जनवरी 2023 को कोतवाली हल्द्वानी में मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक जगदीश नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव को दी गई।

चोरी हुई स्कूटी की बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री हरेंद्र चौधरी के दिशा-निर्देशन में
चोरी हुई स्कूटी की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव द्वारा घटना स्थल के आसपास के संभावित सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग का निरीक्षण कर स्कूटी चोरी की घटना से संबंधित मुखबीर मामूर किए गए तथा विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर स्कूटी चोरी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त लकी सिंह, पुत्र प्रदीप सिंह निवासी टाकुला अल्मोड़ा उम्र लगभग 23 वर्ष को कल दिनांक 18 जनवरी 2023 की सायं हौंडा बाईपास हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया अभियुक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी की घटना में ही थाना हल्द्वानी से जेल जा चुका है।
पुलिस टीम में
1 उ.नि.जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव हल्द्वानी
2 आरक्षी संतोष बिष्ट
3 आरक्षी भूपाल सिंह सम्मिलित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी [email protected] न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595