थाना बनभूलपुरा द्वारा जिला बदर की शर्तो का उल्लंघन करने वाले “A”श्रेणी के दुराचारी को किया गिरफ्तार

थाना बनभूलपुरा द्वारा जिला बदर की शर्तो का उल्लंघन करने वाले “A”श्रेणी के दुराचारी को किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल महोदय के आदेश के अनुपालन मे दिनाँक—28/07/2022 को 06 माह हेतु जिला बदर किया गया “A”श्रेणी दुराचारी अभि0 शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई पुत्र अलाउद्दीन उर्फ मुन्ना निवासी इन्द्रानगर ठोकर, निकट आस्थाना मस्जिद, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को जिला बदर की अवधि मे थाना बनभूलपूरा क्षेत्रान्तर्गत पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद मे अपराध नियन्त्रण हेतु अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये

श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में उ0नि0 सादिक हुसैन द्वारा मय हमराही पुलिस बल के साथ दिनाँक—28/07/2022 को 06 माह हेतु जिला बदर किया गया अभि0 शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई पुत्र अलाउद्दीन उर्फ मुन्ना निवासी इन्द्रानगर ठोकर, निकट आस्थाना मस्जिद, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—38 वर्ष को जिला बदर की अवधि मे थाना क्षेत्र मे घूमते पाये जाने पर आज दिनाँक-20.09.2022 को समय 17.50 बजे लाल मस्जिद के पास ला0नं0-17 से गिरफ्तार किया गया। जिला बदर की शर्तो का उल्लघन किये जाने पर अभियुक्त शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई उपरोक्त के विरूद्द मुकदमा FIR NO -302/2022 U/S 3/10 गुण्डा अधिनियम पंजीकृत किया गया।
शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई उपरोक्त गौकशी के अपराधों को करने का आदि है, जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर गौकशी के 02 अभियोग व कोतवाली हल्द्वानी में 01 अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा वर्ष 2019 में शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई की हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु उच्चाधिकारियो को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। दिनांक-12.04.2019 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेश पर शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई उपरोक्त की 30 A श्रेणी हिस्ट्रीशीट खोली गयी एवं दिनाँक—09.04.2020 को हल्द्धानी क्षेत्रान्तर्गत शाहबुद्दीन उपरोक्त को मय सहअभियुक्तों के पुनः गौकशी के अपराध में गिरफ्तार किया गया।
शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई अपने साथियों के साथ मिलकर गौवंशीय पशुओं की चोरी कर वध कर अवैध रुप से धनोपार्जन करता रहता है। संगठित अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए दिनांक—26.06.2020 को शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई (गैंग लीडर) व अन्य 02 गैंग के सदस्यो के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु0 FIRN0—300/2020 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई उपरोक्त का अपराधिक इतिहास निम्नवत है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी कई विकास कार्यों की सौगात किये कई लोकार्पण व शिलान्यास

अभि0 शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई का अपराधिक इतिहास-
1- FIRNO—144/2016 U/S 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
2- FIRNO—131/2017 U/S 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल
3- FIRNO—140/2018 U/S 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
4- FIRNO—178/2020 U/S 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल
5- FIRNO—300/2020 U/S 2/3 गैंगस्टर अधिनियम कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) वॉक वे मॉल पर चला पीला पंजा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ शासन प्रशासन की ताबतोड़ कार्यवाही जारी

पुलिस टीम -1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष थाना वनभूलपुरा-2- उ0नि0 सादिक हुसैन- 3- कानि0 रिजवान-4- कानि0 मुन्ना सिह

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...