जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-17-at-11.35.37-AM-1.jpeg)
गदरपुर विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सियाचिन में 38 साल पहले शहीद हुए, चंद्रशेखर हर्बोला के परिजन से मुलाकात करने उनके डहरिया स्थित आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने वीरांगना शांति देवी को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया । तो वही विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार सैनिकों और शहीदों के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। जनभावना के अनुसार शहीदों के नाम को जिंदा रखने और लंबे समय तक याद रखने के लिए प्रदेश के पार्कों, सड़कों का नाम रखने की घोषणा भी जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे ।
भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री और प्रदेश की धामी के नेतृत्व में विकास कार्य चल रहे हैं ऐसे में किसे दायित्व यानि राज्य मंत्री का दर्जा मिलेगा, इस सवाल का जवाब उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। पार्टी आलाकमान ही तय करेगा किसे जिम्मेदारी दी जानी है या नहीं। बताते चलें कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार के गठन के छह महीने का वक्त पूरा होने जा रहा है। प्रदेश में दायित्व धारी दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाने की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में जीते हुए विधायकों और उन कार्यकर्ताओं को जिन्होंने विधानसभा चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभाई उन्हें दर्जाधारी राज्यमंत्री के पद से नवाजा जा सकता है। आपको बता दें कि प्रदेश में तकरीबन ढाई सौ दर्जाधारी राज्यमंत्री आसानी से बन सकते हैं, जिसमें आयोग निगम और परिषद शामिल हैं। कुछ सदस्य बनाए जा सकते हैं। इस तरह से भाजपा अपने कर्मठशील पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सरकार में समायोजित कर सकती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595