कमलेश की आत्महत्या पर सपा जिलाध्यक्ष का सरकार पर तीखा प्रहार बोले अग्निवीर योजना से टूटा हैं युवाओं का मनोबल

कमलेश की आत्महत्या पर सपा जिलाध्यक्ष का सरकार पर तीखा प्रहार बोले अग्निवीर योजना से टूटा हैं युवाओं का मनोबल
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डिंपल पांडेय ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने अग्निवीर भर्ती में असफल रहे बागेश्वर के कमलेश की आत्महत्या को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा। डिंपल पांडेय ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते पहाड़ के होनहार युवा आत्मघाती कदम उठा रहे है। बेरोजगारी पर लगाम लगाने में राज्य और केन्द्र की सरकारें असफल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  विगत वर्ष ( 2021) दशहरे के पावन पर्व पर माननीय बंसीधर भगत व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह श्रीरामलीला मंचन में

उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं के पास एक विकल्प होता था कि वह 10वीं व 12वीं के बाद सेना में भर्ती होकर देश सेवा करें, लेकिन मोदी सरकार ने उन होनहार युवाओं से यह हक भी छीन लिया। अग्निवीर जैसी योजनाओं को निकालकर युवाओं का मनोबल तोड़ा गया। जिसका परिणाम आज सबके सामने है। उन माता-पिता से पूछो जिन्होंने अपना बेटा खोया है। दिन-रात मेहनत के बाद हताशा हाथ लगने पर उसने मौत हो गले लगा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सुशीला तिवारी में 120 बैड 2 आई सी यू रिज़र्व *अरुण जोशी

जिला अध्यक्ष डिंपल पांडेय ने कहा कि मृतक कमलेश गोस्वामी के पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट था। उसके फिजिकल में 100 नंबर आए, फिर भी अग्निवीर परीक्षा में असफल रहा। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जिसमें उसने अग्निवीर भर्ती को लेकर कोसा भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के होनहार युवा आज मानसिक तनाव में है कि आगे उनका जीवनव्यापन कैसे होगा। आज प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार शहरों में धक्के खा रहे है। पहाड़ में आत्महत्या जैसे मामलों ने युवाओं के सेना में भर्ती के मानकों पर नये सिरे से गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। सरकार केवल अपनी वाहवाही में मस्त है और स्वरोजगार की ढपली बजा रही है।