संजीव आर्य को टिकट दिया गया तो वह पार्टी से बाय बाय कर सकते हैं – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
हल्द्वानी \भवाली: भवाली निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य नैनीताल विधानसभा में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे है इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उन्हें अपनी अनेकों समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। जिसके चलते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का अपनी ही पार्टी के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य के खिलाफ बयान सामने आया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-14-at-9.20.45-AM-2.jpeg)
उनका कहना है कि क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें आपदा से नष्ट हो गई है, पेयजल व्यवस्था बदहाल हो गई । ग्रामीणों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा लेकिन निवर्तमान विधायक संजीव आर्य क्षेत्रों में एक बार भी नही आये। जिसके चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने आरोप लगाया निवर्तमान विधायक ने 5 साल में कुछ भी कार्य नहीं किया है वहीं ग्रामीणों ने जब आर्य से कहा कि निवर्तमान विधायक अब आपकी पार्टी में है तो कांग्रेसी नेता हेम ने तपाक से उत्तर दिया फिर क्या हुआ पहले तो वह बीजेपी में थे! बता दें कि संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी द्वारा उन्हें टिकट देने की संभावनाओं के कारण हेम आर्य उनका विरोध कर रहे हैं वह खुद भी नैनीताल विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार है मजेदार बात यह है कि हाईकमान से आए पर्यवेक्षकों ने एक एक करके सबकी बात भी सुनी थी। इसके बावजूद हेम आर्य ने अपनी ही पार्टी के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य के खिलाफ बयान जारी कर सनसनी पैदा कर दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के तीन नेता नैनीताल विधानसभा सीट के दावेदार है जिसमें हेम आर्य , संजीव आर्य, तथा सरिता आर्य है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने बयान जारी करते हुए कहा हैं कि यदि पार्टी द्वारा संजीव आर्य को टिकट दिया गया तो वह पार्टी से बाय बाय कर सकते हैं अब देखना यह होगा हाई कमान किसको टिकट देता है। बरहाल आर्य द्वारा अपने ही पार्टी के निवर्तमान विधायक के खिलाफ बयान जारी कर देने से खलबली मच गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595