- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में प्रभागीय वनाधिकारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी नंधौर के निर्देशन में वनक्षेत्राधिकारी जौलासाल रेंज द्वारा ‘‘मानव वन्यजीव संघर्ष समाधान एवं सह-अस्तित्व‘‘ थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डाॅ0 प्रेम सिंह राणा, पूर्व विधायक मुख्य अतिथि रहे। वनक्षेत्राधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को मानव वन्यजीव संघर्ष के कारणों, रोकथाम, नियंत्रण, त्वरित कार्यवाही तथा प्रभाव इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी हेतु सांकेतिक वालीवाॅल मैंच का आयोजन हुआ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-29-at-10.25.04_3caadd0b.jpg)
वनक्षेत्राधिकारी द्वारा सामूहिक प्रयासों एवं भागीदारी से वन्यजीव एवं मानव संघर्ष के समाधान एवं सह-अस्तित्व के महत्व को रेंखाकिंत कर चर्चा की गयी। खेल आयोजन युवाओं में सामूहिक प्रयास /भागीदारी की समझ विकसित करने में सहायक है। वनक्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि रेंज स्तर पर प्रत्येक बीट प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय लोगों को जागरूक कर किया जा रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-29-at-10.21.04_fbe165fe.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-29-at-10.21.03_955f1bc4.jpg)
कार्यक्रम में स्थानीय समुदायों द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष पर अपने विचार एवं अनुभव साझा किये गये। मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रेम सिंह राणा द्वारा बताया गया कि जौलासाल रेंज बेहद दूरस्थ क्षेत्र है, इसकेे बावजूद भी वन विभाग द्वारा खेलो के आयोजन से स्थानीय समुदाओं को जागरूक करना निःसंदेह एक प्रेरक एवं प्रषंसनीय पहल है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-29-at-10.23.19_110dd507.jpg)
साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभागियों की अधिक संख्या में उपस्थिति स्थानीय समुदाय में विभाग के प्रति विश्वाश एवं सकारात्मक भागीदारी को परिलक्षित करता है। ऐसे आयोजन स्थानीय वासियों को वन संपदा एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते है। वर्तमान में मानव वन्यजीव संघर्ष के समाधान में सह-अस्तित्व के महत्व को समझना आवश्यक है।
इससे पूर्व श्री सुनील षर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा हरित मित्र अभियान, गरूड अभियान तथा तुमर पौंध, तुमर घर अभियान चलाकर अनुठे अंदाज में लोगों को वन संपदा एवं वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में श्री सुमित खर्कवाल, वन आरक्षी, श्री मुकेष परगई, श्री दीपक चैसाली, श्री आनन्द तिवारी, श्री विनोद चैसाली एवं खिलाडियों इत्यादि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में षामिल रहे- श्री धर्म सिंह मेहता, वन दरोगा, श्री दीपक परिहार, वन आरक्षी, श्री राकेष राणा, उपराजिक, श्री बालम सिंह बोरा, वन आरक्षी, श्री बलवंत सिंह, वन आरक्षी, श्री रजतनाथ, वन दरोगा, श्री अबदुल हासिर, वन आरक्षी, श्री दिनेष चन्द्र आर्या, उपराजिक तथा ग्रामीणवासी इत्यादि।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595