


संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनाँक 26 जनवरी, 2023 को हमारे देश के 74वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर तिकोनिया स्थित हल्द्वानी वन प्रभाग कार्यालय हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी के परिसर में श्री बाबू लाल, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा झण्डा रोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्र गान तथा संकल्प का स्मरण किया गया,


उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश अखंडता एवं सम्पन्नता को मजबूत किये जाने हेतु पूर्ण सहयोग देते हुए अपने अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन किये जाने की अपेक्षा की गई। समारोह में DRDO के डॉ0 एस. के. जोशी, प्रभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी छकाता, श्री भूपाल सिंह मेहता एवं कार्यालय व फील्ड के समस्त अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन रमेश सिंह नेगी द्वारा किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी [email protected] न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595