” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | आज़ भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत दो दिवसीय अभ्यास वर्ग नदियां रिजार्ट,कुमायूं मंडल का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट वर्ग प्रदेश सयोजक महेंद्र भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,जिला अध्यक्ष प्रताप विष्ट व मेजबान विधायक दीवान सिंह विष्ट के कर कमलों द्वारा किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/PPPP.jpg)
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की हमारे देश के सर्वाग्निय विकास में ग्रामीण क्षेत्रो रहने वाले नागरिकों की अहम भूमिका है इसलिए उस क्षेत्र के लोगो में नेतृत्व विकास भी आवश्यक है इसके लिए हमारे पंचायती क्षेत्र कुशल नेतृत्व विकास अभ्यास वर्ग आयोजित करना आवश्यक हे हमे अपने आप को श्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में ढालने का चिंतन करना चाहिए अगर यह सुधार हम अपने आप में लाने में सफल हो सके तो प्रदेश व अपने ग्राम पंचायत की राजनीति सहज ही निर्मल हो जायेगी। जिसका लाभ हमारे प्रदेश के साथ साथ देश व विश्व को भी होगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-05-at-08.00.00.jpg)
हमे रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ प्राकृतिक सुख की अनुभूति भी हो इसके लिए प्रकृति का संरक्षण कर सुख प्राप्त करना, दूसरो की सेवा कर सुख प्राप्त करना, दान पुण्य कर सुख की अनुभूति प्राप्त करना, अपने ग्राम की निः स्वार्थ भाव से सेवा कर सुख की अनुभूति प्राप्त गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के सुख की अनुभूति प्राप्त करना होगा थी भाव हमारे पंचायत प्रतिनिधियों के अंतःकरण में बसे यही अभ्यास वर्ग की मूल धरना है जिसके लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी र माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व केंद्र व उत्तराखंड मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व जन कल्याण कारी योजनाओं को लागू कर रही है जिन योजनाओं को पंचायत स्तर तक पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोसम खराबी के कारण अभ्यास वर्ग में नही आने के कारण बार्चुअल के माध्यम से अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुवे कहा किआप सभी पंचायत की नीव हे आप जितना ही मजबूत होगे उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा बताओ आज हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास परिकल्पना के साथ आगे बढ़ा रहे हैं उसकी मजबूती के लिए पंचायत का मजबूत होना आवश्यक है जितना आप सब मजबूत होंगे हमारा लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा क्योंकि स्वराज और सुशासन की परिकल्पना आप सब के बिना संभव नहीं है आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस पर हम आगे बढ़ रहे हैं उसे पर सफलता प्राप्त करने के लिए आप सभी का सफल होना अत्यंत आवश्यक है समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को उसकी परेशानी उसकी शिकायतों को सरकार तक पहुंचाने और सरकार द्वारा जो लोक कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही है उनको जन-जन तक पहुंचने में आप सभी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि जन सेवा से जुड़े अपने कार्यों में आप तकनीकी का साइंस एंड टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें अपने क्षेत्र के लोगों को भी तकनीकी से जोड़ने का काम करें उन्हें बताएं कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में किस प्रकार जन-जन का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा रहा हैउसको सशक्त बना रही है और विभिन्न प्रकार की जो विकास की योजनाएं उसका लाभ मिल रहा है आप चाहे एलपीजी गैस कनेक्शन हो बिजली कनेक्शन पानी कनेक्शन और स्वच्छ भारत अभियान के तहत या घरों का निर्माण सरकार की प्रत्येक योजना के केंद्र में समाज का वंचित वर्ग है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में चलने वाली हमारी सरकार की योजनाओं वंचितों की आवश्यकताओं को पूर्ण करना ही हमारी प्राथमिकताएं हम निरंतर या प्रयास कर रहे हैं कि विकास केवल शहरों की सीमित ना रहे बल्कि इसका लाभ हर स्थान तक पहुंचे राज्य में आधुनिक स्पा स्ट्रक्चर और रोजगार के नए साधनों उच्च शिक्षा के संस्थान हो स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाएं हूं इन सभी प्रमुख बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को आज लागू किया जा रहा है लेकिन पूर्व की सरकारों ने गांधी जी के नाम का चुनाव में उपयोग किए विचारों धरातल पर नही उतारा इन लोगों ने 90 के दशक में गांधी नाम पर खाना पूर्ति की है और गांव के लोगों को बताकर अपनी राजनीति की दुकान चलाई है मैं कई बार सोचता हूं कि देवभूमि के जिन लोगों पर अपने लंबे समय तक भरोसा कियावह आपके विकास को लेकर इस क्षेत्र के विकास को लेकर इतने उदासीन क्यों रहे यह प्रश्न मेरे मन में ही बार-बार आता है इसका जवाब कुछ राजनीतिक दलों की सोच में ही अंतर नहीं है आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा सरकार चलाई है उसने ही गांव का भरोसा तोड़ दिया है पूर्व सरकारों के शासन में गांव का विकास हमेशा इसलिए पायदान पर रखा गया गांव में पैसा खर्च करने से लगातार यह बसते रहे गांव अपने आप में कोई वोट बैंक तो था ही नहीं मेरा मानना है कि गांव के साथ इस तरह का जो सौतला व्यवहार करने से देश आगे नहीं बढ़ सकता परंतु आदमी मोदी जी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने इस स्थिति को पूरी तरह बदल दिया आज इसका प्रभाव देश के हर गांव में नजर आ रहा है योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के खाते में जा रहा है डीबीटी के माध्यम से गांव के विकास के लिए अपनी तिजोरी खोल दिए और 2014 के बाद से देश ने पंचायत के सशक्तिकरण का पीड़ा होता है उनको आगे बढ़ने का संकल्प लिया है 2014 से पहले पंचायत के लिए वित्त आयोगका 70000 करोड़ से भी कम था 2014 के बाद या अनुदान 70000 से बढ़कर 2 लाख करोड रुपए से ज्यादा हो गया 2014 से पहले 10 साल में केंद्र की सरकार की मदद से 6000 के आसपास पंचायत भवन बनवाए गए थे परंतु अगर पिछले 9 वर्षों की हम बात पहले की सरकारों ने ग्राम पंचायत तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचने की योजना शुरू तो की लेकिन उसका लाभ पंचायत को देने में असफल रहे इन्होंने भारत के पंचायती राज व्यवस्था को नष्ट करने का काम किया है इस आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व कृष्ण करें तो 30000 से ज्यादा नए भवन बनवाए आज जरूरत हे हमारी पंचायत स्वालंबी बने उसका नेतृत्व क्षमता बड़े पंचायतों का विकास हो इस दिशा में हम सब मिलकर कार्य कर रहे है। अभ्यास वर्ग को सयोजक सुरेश भट्ट जी ने संबोधित ने कहा अभ्यास वर्ग की सार्थकता इस बात पर निर्भर हे की आप अभ्यास वर्ग अनुभवों का लाभ अपने कार्य क्षेत्र को केसे प्रदान कर सकते हे। अभ्यास वर्ग द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने करते हुवे कहा की जिला पंचायत सदस्य हमारी सरकार की नई है उसके बिना हम कोई भी विकास की योजनाओं को धरातल पर नहीं पहुंचा सकते हैं इसलिए पंचायत स्तर पर जिला पंचायत सदस्य का मजबूत होना हमारी पार्टी के लिए ही नहीं आम जानमालास के लिए भी महत्वपूर्ण है इस अवसर पर अभ्यास वर्ग का संचालन सह संयोजक कुंदन परिहार ने किया ने किया और व्यवस्था प्रमुख वर्ग रंजन बरगली, नवीन चन्द्र भट्ट, मंच व्यवस्था विनीत अग्रवाल सह व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र रावत, मदन जोशी ,मीडिया प्रमुख भुवन भट्ट, नरेंद्र शर्मा, पंजीकरण जगमोहन सिंह बिष्ट अलका जीना लाखन सिंह , सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख योगेश रजवार चंदन बिष्ट भोजन व्यवस्था घनश्याम शर्मा, आवास प्रताप बोरा, वीरेंद्र पाल सिंह, प्रतिभा जोशी, अतिथि सत्कार रुचि गिरी, भावना भट्ट, नीमा मठपाल, आशीष ठाकुर, इंद्र लाल, राजेंद्र मित्तल, राजेंद्र सैनी, पूरन नैनवाल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595