नैनीताल जाने वाले बाइकर्स की मनमानी पड़ी भारी 600 को बैरंग लौटाया 150 ने कटवाए चालान

नैनीताल जाने वाले बाइकर्स की मनमानी पड़ी भारी 600 को बैरंग लौटाया 150 ने कटवाए चालान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा पर्यटन सीज़न एवम ईद पर नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और पार्किंग फुल होने पर दो दिनों के लिए बिना बुकिंग वाले

बाइकर्स की नैनीताल में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी। इसके लिए हल्द्वानी के पंचायत घर, नरीमन तिराहा, रूसी बाईपास, कालाढूंगी, बेलबाबा और सुभाषनगर समेत कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए थे। अत्याधिक यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए दूसरे शहरों से नैनीताल जाने वाले बाइकर्स को मनाही के बाद भी नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया। पाबंदी के पहले ही दिन बाहर से आने वाले 600 पर्यटक बाइकर्स को पुलिस ने वापस भेज दिया, जबकि 150 बाइक चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर पूर्व NSUI छात्र नेता फ़साता था लड़कियां, पहुचाँ सलाखों के पीछे

सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित ने बताया कि यह फैसला पर्यटन सीजन के चलते बढ़ती भीड़ और ईद की छुट्टी में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने को लेकर लिया गया था। बताया कि पहले ही दिन बाहर से आने वाले करीब 600 बाइकर्स को नैनीताल में होटल बुकिंग न होने की वजह से वापस भेज दिया गया। साथ ही करीब 150 वाहन चालक ऐसे थे, जिनका बिना हेलमेट और तीन सवारी की वजह से चालन भी काटे गए।

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर से मिल रही है जानकारी...