संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक-11.02.2023 को वादी मौ0 ओआरिफ पुत्र मौ0 सलीम निवासी ला0नं0-10, आजादनगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी गई कि कल दिनांक- 10.02.2023 को रात्रि में उसके घर ला0नं0-10 से कमरे में रखी जैकेट की जेब में से कल्लू नामक व्यक्ति जो ला0नं0-12 में निवास करता है जिसके द्वारा 26000 रुपए नगदी चोरी करने के शक में तहरीर दी गई।




तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIR NO-—34/2023 धारा 380 भादवि0 बनाम कल्लू पंजीकृत किया गया।
अभियोग पंजीकरण के पश्चात श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तात्कालिक रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर स्लाटर हाउस के पास बनभूलपुरा से उक्त चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त मौ0 इमरान उर्फ कल्लू पुत्र मौ0 शाहिद निवासी ला0नं0-12 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को अभियोग उपरोक्त में चोरी की गयी नगदी -26000 रुपये मय वादी मुकदमा के आधारकार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मौ0 इमरान उर्फ कल्लू उपरोक्त चोरी के मामले में थाना बनभूलपुरा से पूर्व में भी जेल जा चुका है।
जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है—
1—अपराधिक इतिहास:- FIRNO—139/15 धारा—380/411 भादवि0 थाना बनभूलपुरा नैनीताल।
2– FIRNO—196/18 धारा—380/411 भादवि0 थाना बनभूलपुरा नैनीताल।
3– FIRNO—401/2020 धारा—4/25 शस्त्र अधि0 थाना बनभूलपुरा नैनीताल।
4– FIRNO—187/21 धारा—4/25 शस्त्र अधि0 थाना बनभूलपुरा नैनीताल।
5– FIRNO—206/22 धारा—4/25 शस्त्र अधि0 थाना बनभूलपुरा नैनीताल।
पुलिस टीम
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- उ0नि0 विरेन्द्र चन्द्र
3-का0 58 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
4-का0 1008 लक्ष्मण राम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595