बनभूलपुरा पुलिस ने 207 नशे के इंजेक्शनों के साथ 03 शातिर नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार

बनभूलपुरा पुलिस ने 207 नशे के इंजेक्शनों के साथ 03 शातिर नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

रिजवान उर्फ बाबू काबुल का बगीचा
ललित थापा पुत्र खड़क सिंह थापा गौलापार बागजाला
आशीष उर्फ लल्ला पुत्र राजा राम निवासी जवाहरनगर जाम फैक्ट्री

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार नशे के विरूद्व अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे की बिक्री करने वालों की धडपकड़ हेतु प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये।
हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा दिनांक -28.09.2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध नशे के इंजेक्शनो की तस्करी करते हुए निम्न कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने तीन दिवसीय भव्य महाशिवरात्रि मेले का किया शुभारंभ >देखे VIDEO


🔷- अभियुक्त रिजवान उर्फ बाबू पुत्र राशिद मियाँ नि0 इन्द्रानगर काबुल का बगीचा थाना बनभूलपुरा,जनपद-नैनीताल उम्र-28 वर्ष को 50 अदद इन्जेक्शन BUPRENORPHINE व 52 अदद इन्जेक्शन PHENIRAMINE MALEATE इन्जेक्शन कुल 102 अदद नशीले इन्जैक्शनों के आंवला गेट तिराहे से 20 मीटर तीनपानी की तरफ वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विष्द्व थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-317/2022, धारा-8/22 एन.डी.पी.एस. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त रिजवान उर्फ बाबू उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी थाना बनभूलपुरा से चोरी वाहन चोरी में जेल जा चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है
1- मुकदमा एफ.आई.आर.-37/2019 धाराकृ380/457/411 भादवि0 थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
2- मुकदमा एफ.आई.आर.- 382/2021 धारा – 379/411 भादवि0 थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)

यह भी पढ़ें 👉  अवैध संबंधों की पोल खुलने का डर बनी किशोर की मौत की वजह>VIDEO


🔷अभियुक्तगण क्रमशः ललित थापा पुत्र खड़क सिंह थापा निवासी गौलापार बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र-20 वर्ष, के कब्जे से 18 अदद BUPRENORPHINE व 25 अदद ।AVIL PHENIRAMINE 2- आशीष उर्फ लल्ला पुत्र राजा राम निवासी जवाहरनगर जाम फैक्ट्री के पीछे थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-22 वर्ष के कब्जे से 40 अदद इन्जेक्शन BUPRENORPHINE व 22 अदद AVIL PHENIRAMINE इन्जेक्शनों कुल 105 अदद नशीले इन्जैक्शनों के वोल्गा होटल के पीछे रेलवे आवासीय परिसर को जाने वाले मार्ग पर सडक पुख्ता वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तगणों के विरूद्व थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-318/2022, धारा-8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के सम्मान समारोह में 13 अगस्त को क्रांतितीर्थ कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस टीम-1

1-थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी – 2- उ0नि0 विरेन्द्र चन्द्र -3- कानि0 जीवन गिरी -4- कानि0 अमनदीप सिंह
पुलिस टीम- 2-1-थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी -2- उ0नि0 मनोज यादव -3- कानि0 इमदाद हुसैन – 4- कानि0 हरीश रावत
5- कानि0 मुन्ना सिंह

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...