![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-02-at-04.16.34-28.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के अनुसार नैनीताल हाईकोर्ट को हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने की कवायद के चलते बार एसोसिएशन के अलग-अलग सुर सामने आए हैं, अब हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट करने का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि हल्द्वानी में हाईकोर्ट के शिफ्ट होने से वादियों को सुलभ व्यवस्था उपलब्ध हो पाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित पूर्व अध्यक्षों ने प्रेस वार्ता करते हुए मीडिया के समक्ष कहा की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वादियों को नैनीताल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अधिवक्ताओं ने बताया की पर्यटन सीजन हो या फिर बरसात में मार्ग बाधित होने की वजह से कई तरह की दिक्कतें होती हैं, यदि हाईकोर्ट हल्द्वानी में शिफ्ट है तो यहां वादियों के लिए सभी प्रकार की सुलभ व्यवस्थाएं हैं। इसलिए हल्द्वानी बार एसोसिएशन नैनीताल से हाईकोर्ट को हल्द्वानी के गौलापार में शिफ्ट किए जाने का पुरजोर समर्थन करती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595