” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | दिनांक 08.08.2023 को हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में 300mm से अधिक वर्षा होने के कारण शहर के सभी नाले यथा. कलशिया,रकशिया देव खड़ी , बैडआम नाला, आदि सहित सभी नालियां, नाले, नहरें उफान पर रही. जिस उक्त नालों के किनारे के क्षेत्रों के नालियों, नालों, नहरों, गलियों, रास्तों और लोगों के घरों में पानी और सिल्ट भर गया. आज पूरे दिन निगम के माननीय महापौर, नगर आयुक्त, SNA, AE, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक आदि द्वारा निरीक्षण करने और मलवा /सिल्ट/कूड़ा निस्तारण कराने की कार्रवाई की गई. इस कार्य में निगम के 1000 पर्यावरण मित्र, 60 अतिरिक्त मजदूर, 3 अतिरिक्त jcb, 2 अतिरिक्त डंपर सहित निगम के सभी लगभग 90 वाहनों का उपयोग किया गया.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
दिनांक 10.08.2023 को उक्त सभी संसाधनों के साथ साथ 100 अतिरिक्त मजदूर और आवश्यकता अनुसार jcb/डंपर का उपयोग अधिक प्रभावित क्षेत्रों में किया जाएगा. सभी अधिक प्रभावित क्षेत्रों में निगम का एक अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप मे तैनात रहेगा.सभी माननीय पार्षद उक्त कार्य में सहयोग और निगरानी कर रहे है. नगर निगम हल्द्वानी स्वयं के संसाधनों एवं जिला प्रशासन Nainital द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सहयोग से प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र और परिवार की मदद करने काम कर रहा है. सफाई के साथ साथ कीट नाशक/ब्लीचिंग/मैला थियान का छिड़काव भी कराया जाएगा.उक्त कार्य माननीय पार्षद गणों के साथ समन्वय करते हुए संपन्न कराया जाएगा. Damuadhunga में रकशिया नाले के ऊपरी ओर एक व्यक्ति द्वारा निजी jcb से रकशिया नाले की दिशा आबादी की ओर मोड़ने का कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा था और पूर्व में नाले के अंदर एक दीवार बनाई गई थी जिसके कारण आबादी क्षेत्र के तीन भवन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गये थे. उक्त के दृष्टिगत jcb को तत्काल कब्जे पुलिस करते हुए नगर निगम हल्द्वानी की jcb से दीवार को तोड़ने और नाले की दिशा सही करने का कार्य किया गया. जिलाधिकारी महोदया Nainital के निर्देश पर दिनांक 10.08.2023 से सिंचाई विभाग द्वारा रकशिया नाले और कलशिया नाले में पोकलैंड के माध्यम से दोनों नालों को सही दिशा में मोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595