जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के जनता दरबार में आया था मामला
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी में 1 दिन पूर्व 15 फरवरी बुधवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के जनता दरबार में दिव्यांग के परिजनों द्वारा दिव्यांग का आधार कार्ड बनने की समस्या बताई थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल आधार कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए 24 घंटे के भीतर घर जाकर सीएससी और डीडीआरसी द्वारा दिव्यांगजन का आधार कार्ड बनाया गया।



बीते रोज बुधवार को हल्द्वानी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में लगे जनता दरबार में चोरगलिया निवासी एक दिव्यांगजन के पिता अपने दिव्यांग पुत्र की आधार कार्ड न पाने की समस्या को लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे जिनकी समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को 96% दिव्यांग नवीन सिंह उम्र 18 वर्ष के घर जाकर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे जिस पर गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सीएससी और डीडीआरसी टीम को दिव्यांगजन के चोरगलिया स्थित घर जाकर आधार कार्ड बनाया। इस दौरान लंबे समय से आधार कार्ड की समस्या से जूझ रहे दिव्यांगजन के परिजनों ने जिलाधिकारी का आभार जताया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595