38 वें राष्ट्रीय खेल में बीच हैंडबॉल लीग मैचों का शुभारंभ,,,महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक जीता

38 वें राष्ट्रीय खेल में बीच हैंडबॉल लीग मैचों का शुभारंभ,,,महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक जीता
ख़बर शेयर करें -

HSN *अतुल अग्रवाल > 927753077 < हल्द्वानी

हल्द्वानी,,,,,,,शिवपुरी, टिहरी के सैंड बीच पर 27 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल के बीच हैंडबॉल लीग मैचों की शुरुआत हुई। पहले दिन पुरुषों और महिलाओं के विभिन्न पूलों में रोमांचक मुकाबले खेले गए।

पुरुषों के मैच
पूल ए
o उत्तराखंड ने तेलंगाना को 17-6 और 19-12 के स्कोर से हराकर 2-0 से जीत दर्ज की। उत्तराखंड की टीम के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश ने 14 और भूपेंद्र सिंह ने 13 गोल किए।
o एस.एस.सी.बी ने झारखंड को 2-0 से हराया।
पूल बी
o उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 2-0 से हराया।
o राजस्थान ने गोवा को 2-0 से हराया।

• महिलाओं के मैच
पूल ए
o उत्तराखंड को महाराष्ट्र के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।
o हरियाणा ने असम को 2-0 से हराया।
पूल बी
o छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से हराया।
o केरल ने गोवा को 17-5 और 17-0 के स्कोर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। केरल की मीरा कृष्णा ने 17 गोल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। लीग मुकाबले आने वाले दिनों में और भी रोमांचक होने की उम्मीद है,,,,,,,

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार जनता से किया एक एक वायदा करेगी पूरा :प्रकाश रावत

महाराष्ट्र ने 38 वें नेशनल गेम्स में ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में स्वर्ण पदक जीता

38वें नेशनल गेम्स के तहत ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले इवेंट का आयोजन 27 जनवरी को हल्द्वानी के मनसखण्ड तरणताल, गोलापार में किया गया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

महाराष्ट्र की टीम, जिसमें पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देविदास पाटिल, कौशिक विनय मलंदकर और मानसी विनोद मोहिते शामिल थे, ने 2:12:06 के शानदार समय में रेस पूरी कर अपनी समन्वय और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस बनी देवदूत त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों की बचाई जान>VIDEO

मध्य प्रदेश की टीम, जिसमें अंकुर चाहर, दुर्विशा पवार, रोशन गोंड और आध्या सिंह शामिल थे, ने 2:12:41 के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता के दौरान कड़ा मुकाबला किया।

तमिलनाडु की टीम ने 2:14:08 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। उनकी टीम में आकाश पेरुमालसामी, कीर्ति एस., साई लोहिताक्ष के.डी., और आरती एस. शामिल थे, जिन्होंने शानदार टीमवर्क और दृढ़ता का परिचय दिया।

इससे पहले, व्यक्तिगत ट्रायथलॉन इवेंट में महाराष्ट्र के पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देविदास पाटिल और मानसी विनोद मोहिते ने क्रमशः स्वर्ण, स्वर्ण और रजत पदक जीते। वहीं, मध्य प्रदेश की आध्या सिंह ने कांस्य पदक जीता।

ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले प्रतियोगिता ने एथलीट्स के अद्भुत समर्पण और टीम समन्वय को प्रदर्शित किया, जिसे दर्शकों से जोरदार सराहना मिली।

यह भी पढ़ें 👉  गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ सभाएं कर मांगे वोट

महाराष्ट्र की स्वर्ण पदक विजेता टीम ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए प्रतियोगिता के अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया। टीम की सदस्य डॉली देविदास पाटिल ने कहा, “यह पहली बार था जब हमने गर्म पानी में तैराकी की, जो हमारे लिए बिल्कुल अलग अनुभव था।” पार्थ सचिन मिराजे ने कहा, “आम तौर पर ट्रायथलॉन इवेंट समुद्र, पूल या खुले पानी में होते हैं, इसलिए यह हमारे लिए नया और यादगार अनुभव था।”

दबाव को संभालने के बारे में पूछे जाने पर मानसी विनोद मोहिते ने कहा, “हम नियमित अभ्यास पर निर्भर रहते हैं और हमारे कोच का अटूट समर्थन हमेशा हमारे साथ होता है।” कौशिक विनय मलंदकर ने जोड़ा, “इवेंट का प्रबंधन उत्कृष्ट था, जिससे हमें शांत और सकारात्मक माहौल में अभ्यास करने का मौका मिला।”

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...