Ad

बेला तोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर पंडित बद्रीदत्त पड़लिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड के वार्षिकोत्सव का किया शुभारम्भ >> देखे VIDEO

बेला तोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर पंडित बद्रीदत्त पड़लिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड के वार्षिकोत्सव का किया शुभारम्भ >> देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विधानसभा कालाढूँगी विधायक माननीय बंसीधर भगत के द्वारा विधायक निधि से विधालय के विकास के लिए ( 5 लाख रूपये )
धनराशि देने की घोषणा

संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 26 फरवरी पंडित बद्रीदत्त पड़लिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड के वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया ,शत्रुघ्न सिंह राठौर जी माननीय मंत्री जन शिक्षा समिति उत्तराखंड ,कार्यक्रम की अध्यक्षा विजयालक्ष्मी चौहान ,उपाध्यक्ष चंदन सिंह किरोला ,मंगतराम विद्यालय के अध्यक्ष भोपाल सिंह चीलवाल व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष जोध सिंह अरोरा व्यवस्थापक श्रीमान भीम सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ | इस मौके पर बंसीधर भगत – बेला तोलिया -विजयालक्ष्मी चौहान को पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | विधालय के बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का दिया परिचय –

यह भी पढ़ें 👉  लो जी अच्छे दिन मुकदमा दर्ज़ कराना है मुख्यमंत्री की सोर्स लाइये आम आदमी की नहीं होगी सुनवाई

पंडित बद्रीदत्त पड़लिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विधानसभा कालाढूँगी विधायक माननीय बंसीधर भगत के द्वारा विधायक निधि से विधालय के विकास के लिए ( 5 लाख रूपये ) धनराशि देने की घोषणा अपने अभिभाषण में कही वही विधायक ने कहा कहा हम हमेशा विधालय की उन्नति के विकास कार्यो के लिए साथ खड़े थे है और भविष्य में भी साथ रहेंगे

यह भी पढ़ें 👉  जांच एजेंसी और बेरोजगारों के मनोबल को तोड़ अफवाह फैलाकर मात्र राजनेतिक रोटियां सेकना-चौहान

इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालाढूंगी विधानसभा के विधायक श्रीमान बंशीधर भगत जी -विशिष्ट अतिथि श्रीमती वेला तोलिया जी जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल प्रमोद तोलिया जी -कार्यक्रम की अध्यक्षा विजयालक्ष्मी चौहान एडवोकेट हाईकोर्ट उत्तराखंड -जन शिक्षा समिति उत्तरांचल के मंत्री श्रीमान शत्रुघ्न सिंह राठौर – संभाग निरीक्षक मंगतराम जी – विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान भोपाल सिंह चीलवाल – व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष जोध सिंह अरोरा जी -व्यवस्थापक श्रीमान भीम सिंह कुरिया जी -उपाध्यक्ष श्रीमान चंदन सिंह किरोला जी -विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह नयाल तथा समस्त आचार्य परिवार आदि लोग शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

संवाददाता अतुल अग्रवाल ''हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | भीमताल से भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा के पिता का आज निधन हो गया है। शाम को तीन...