भागदौड़ भरी ज़िंदगी से हल्द्वानी वासियो को सकून देगा सिटी फारेस्ट पार्क-कुमाँऊ आयुक्त दीपक रावत>>देखे VIDEO

भागदौड़ भरी ज़िंदगी से हल्द्वानी वासियो को सकून देगा सिटी फारेस्ट पार्क-कुमाँऊ आयुक्त दीपक रावत>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज के दौर में हर इंसान आगे बढ़ाने के लिए स्पर्धा की दौड़ में तनावपूर्ण जीवन ज्ञांपन कर रहा है | जिसके चलते अपने परिवार व अपने लिए सुकून के लिए शांत वातावरण की तलाश में दूर दराज स्थानों पर एकांत रहना चाहता है | इसी समस्या के समाधान के लिए कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के रामपुर रोड में बनने वाले सिटी फॉरेस्ट पार्क निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया 4:30 हेक्टेयर में बनने वाले इस सिटी पार्क के निर्माण के बाद हल्द्वानी की तनाओ भरी जिंदगी में जीने वाले लोगों को राहत मिलेगी करीब 4:30 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फॉरेस्ट सिटी पार्क में करीब घूमने के लिए 2 किलोमीटर सर्किल का स्थान प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें 👉  भव्य कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने किया प्रतिभाग शहर श्रीकृष्ण श्रीराधे जयकारों से भक्तिमय महिलाओं में भारी उत्साह माँ की गोद में नन्हे कान्हा…देखे VIDEO

आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को रामपुर रोड स्थित चीड डिपो में बनने वाले सिटी फारेस्ट का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कहा कि हल्द्वानी सिटी फारेस्ट 4.5 हेक्टेयर में बनेगा। उन्होंने कहा हल्द्वानी शहर में हरियाली नही होने कारण सिटी फारेस्ट का निर्माण किया जायेगा। सिटी फारेटस में रोजगार्डन, योगा पार्क, वाटर एरिया एवं एडवेंचर के साथ ही वार्किंग एरिया बनायी जायेगी। उन्होंने कहा प्राधिकरण की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीडीएस जनरल विपिन रावत एव शहीद हुए भारतीय सेना के अफसरों को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि

इसके पश्चात आयुक्त रावत द्वारा रामलीला मैदान व पटेल चौक बाजार का कुमाऊंनी शैली में बनने वाले सौन्दर्यीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा हल्द्वानी शहर में रामलीला मैदान व बाजार क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जल्द ही इसमे कार्य प्रारम्भ होगा।

हल्द्वानी शहर के सौन्दर्यीकरण के तहत तहसील परिसर र्पांर्कंग, व नगर निगम पुस्तकालय का भी आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। तहसील परिसर में नये पार्किंग प्रस्तावित है जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा साथ ही तहसील परिसर व नगर निगम पुस्तकालय का भी सौन्दर्यीकरण होगा। उन्हांने तहसीलदार को निर्देश दिये कि अवैध रूप से पार्किंग ना वसूली जाए विधिवत् टैंडर प्रक्रिया के द्वारा ही पार्किंग शुल्क लिया जाए। उन्होंने तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेताओं को अपने चैम्बर के सामने नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  गाड़ी वालो ज़रा रुक कर देखो यहां बड़े बड़े गड्ढे है इस रोड में

निरीक्षण दौरान मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो, वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्य, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि उपस्थित थे।