भू माफ़िआओ ने 200 आम अमरूद के पेड़ो पर चलाई आरी सरपरस्त ?

भू माफ़िआओ ने 200 आम अमरूद के पेड़ो पर चलाई आरी सरपरस्त ?
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

हल्दूचौड़ के हरिपुर बच्ची गांव के बीचोंबीच आम, अमरूद के बाग में 200 पेड़ों पर आरी चला दी गई
बाग के पेड़ों को काटने की अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई।
मामले में विभागीय अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देखे VIDEO विश्वशनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर लालकुंआ के छेत्र हल्दूचौड़ से मिल रही है जानकारी के मुताबिक हरिपुर बच्ची गांव में एक किसान के खेत में आम, अमरूद, लीची के करीब 200 पेड़ थे। सूत्रों के अनुसार इस हरे भरे बाग को किसान ने एक बिल्डर को बेच दिया। इसके बाद बिल्डर ने बगैर अनुमति के हरे पेड़ ठेकेदार से कटवा दिए और कई पेड़ों की लॉपिंग करा दी।
ग्रामीणों का कहना है कि अब भी बाग में कई पेड़ खड़े हैं। बताया जा रहा है कि इस बाग को काटने का ठेका एक स्थानीय ठेकेदार ने लिया है। खास बात यह है कि इस बाग को काटने की अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई है। बाग अब भी पूरी तरह से हरा भरा था। ग्रामीणों का कहना है कि बाग में आम के सभी पेड़ फलदार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टे का कारोबारी नकदी 1000/- रू0 के साथ गिरफ्तार

Ad
विभागीय अधिकारी को भेजकर मौके का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। पेड़ों पर नियम विरुद्ध आरी चलाना गलत है। अगर उद्यान विभाग से पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गई है तो वन अधिनियम एवं फल पट्टी नियमावली के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। डॉ. नरेंद्र कुमार, – जिला उद्यान अधिकारी

यह भी पढ़ें 👉  2024 की ‘महाभारत’ से पहले कांग्रेसी ‘भीमकायों’ के बीच युद्ध, खिंच गईं तलवारें आला कमान डैमेज कंट्रोल में जुटा

नियम विरुद्ध एवं बगैर अनुमति के हरे फलदार वृक्षों का दोहन अपराध है, अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मनीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  इस आपदा की घड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता एव कार्यकर्ता शासन प्रशासन का सहयोग करने को सहर्ष तैयार हैं

गांव में अगर फल पट्टी स्थापित है और वन संरक्षण अधिनियम के तहत पौधों को काटने की अनुमति नहीं ली गई है तो वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक वन विभाग में इस मामले को लेकर अनुमति का आवेदन नहीं आया है। जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उमेश आर्य, वन क्षेत्राधिकारी,
हल्दूचौड़

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...