आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
अध्यक्ष मुकेश बोरा बोले साक्ष्य के साथ जल्द दूंगा जवाब
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | आर टी आई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं पर एक बार फिर कई अनियमितताओं और धांधली का आरोप लगाते हुए नैनीताल दुग्ध संध अध्यक्ष पर भी गलत तरीकों और हथकंडे अपनाकर पद हासिल करने के आरोप लगाए हैं।
भुवन का कहना है कि वे अब जल्द तमाम सबूतों के साथ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और काले कारनामों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे, भुवन ने तमाम घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादाकों को जो कंबल बांटे गए उनमें घोटाला सामने आया है एक गांव की संस्था से कंबल खरीद कर बांट दिए गए जिनकी कीमत 1900रुपए दर्शायी गई है जबकि कंबल की कीमत 700-800 से ज्यादा नहीं है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
ऊपर से तमाम मानकों को ताक पर रख कर निविदा पास कर दी गई वहीं संघ की खुद की लैब जांच रिपोर्ट को सामने रखते हुए कहा कि जब आंचल की खुद की लैब ने यूपी के बदायूं से सैंपल फेल कर दिए तो फिर वह दूध कैसे लोगों को बेचा गया, जबकि वह लोगों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ है, एक जीएसटी से दो निविदाएं अप्रूव कर दी गईं, निविदाओं को पास करते वक्त कैरेक्टर सर्टिफिकेट तक नहीं देखा गया और सिक्योरिटी की राशि टेंडर पास होने के बाद जमा करने जैसे घोटालों का जिक्र किया।
वहीं तमाम आरोपों के साथ संघ के अध्यक्ष पर गलत तरीके से पद हासिल करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष ने तमाम दस्तावेजों में छेड़ाखानी की और सारे नियमों को ताक पर रखकर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया। जब कि उन पर मुकदमे तक दर्ज हैं। वही दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया की जो लोग आंचल संस्था समेत उन्हें व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने का प्रयास कर रहें है उनके खिलाफ विधिक राय लेकर लीगल एक्शन लेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595