HSN * हल्द्वानी | विश्नीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से मिल रही है जनकलरी के मुताबिक कस्टम विभाग द्वारा चाईनीज लहसुन की एक बड़ी खेप ज़ब्त करते हुए लहसुन तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरा बताते चले लहसुन को महराजगंज के निचलौल नगर पंचायत के घोड़हवा वार्ड स्थित दामोदरी पोखरी पर लह्सुन को कुचलाने के साथ जमीन खोदकर गड्ढे में दफन किया इस कार्रवाई से जहां एक ओर कस्टम विभाग का मानना है कि अब लहसुन पूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है तो वहीं चाईनीज लहसुन को दोबारा गड्ढा खोदकर ना निकाल पाने पर तस्करों के मंसूबे धवस्त दिखाई दिए
800 बोरी चाइनीज लहसुन पर चलवाया बुलडोजर जारी की गई तस्वीरों में दिखने वाला सफेद रंग का पदार्थ बर्फ नहीं बल्कि चाईनीज लहसुन है, जिसे बुलडोजर की सहायता से कुचला जा रहा है। चीन द्वारा निर्मित इन सफेद जहरीले लहसुन को एक सुरक्षित स्थान पर पहले तो कुचला जा रहा है और फिर इसे बुलडोजर की सहायता से गड्ढे में दफन किया जा रहा है, जिससे तस्करों के मंसूबे फेल नजर आ रहे हैं यदि बात की जाये तो कस्टम विभाग द्वारा पूर्व में भी चाईनीज लहसुन को दफन किया जाता रहा लेकिन तस्कर रात के अंधेरे में उसे खोदकर उठा ले जाते थे। साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर इसमें अपनी भागीदारी लेकिन इस बार कस्टम विभाग द्वारा चाईनीज लहसुन को कुचल कर नष्ट करने का कार्य किया गया है। जिससे क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बार फिर कस्टम विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जहां चीनी लहसुन को जब्त करने के बाद उसे कुचलकर जमीन खोदकर नष्ट किया गया है। कस्टम विभाग कि इस कार्रवाई से खासकर जो चाइनीज लहसुन की तस्करी करने वाले तस्कर हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही बता दें कि इससे पूर्व भी कस्टम विभाग द्वारा चाईनीज लहसुन को जब्त कर नष्ट करने का कार्य किया जाता रहा, लेकिन कभी तस्कर तो कभी स्थानीय ग्रामीण जमीन खोदकर लहसुन को चुरा ले जाते थे।
कस्टम विभाग द्वारा तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए पहले तो इस लहसुन को महराजगंज के निचलौल नगर पंचायत के घोड़हवा वार्ड स्थित दामोदरी पोखरी पर इसे कुचलाने के साथ जमीन खोदकर गड्ढे में दफन किया गया। इस कार्रवाई से जहां एक तरफ कस्टम विभाग का मानना है कि अब लहसुन पूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है तो वहीं चाईनीज लहसुन को दोबारा गड्ढा खोदकर ना चुरा पाने पर तस्करों के मंसूबे फेल नजर आ रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595