HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक आज प्रातः काल से ही हल्द्वानी में परिवहन विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गए विभाग द्वारा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_2024-11-27-12-30-54-93_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg.webp)
19 टीमें में बनाकर हल्द्वानी \काठगोदाम रेलवे स्टेशन – भोटिया पड़ाव -रोडवेज – बेस हॉस्पिटल – प्रेम टॉकीज – कोतवाली के निकट – केमू स्टेशन कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की इस दौरान दर्जनों गाड़ियों को आरटीओ कार्यालय लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से टैक्सी यूनियन के अधिकारी \ मालिक \ चालक आक्रोशित होकर परिवहन विभाग के कार्यालय जा धमके जहा अधिकारियो के साथ टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की हुई तीखी नोक झोक काफी देर तक हंगामा होता रहा वाहन चालकों व लोगों ने परिवहन विभाग कैसे कार्रवाई के खिलाफ कई प्रकार के आरोप लगाए। कई चालक बोले कि उन्हें घर से बाहर निकलते ही उठा लाए। तो कहीं चालकों ने कहा कि उनकी खाली गाड़ी थी उसके बावजूद उन्हें जबरदस्ती आरटीओ लाकर चालान कर दिया।
वहीं कई गाड़ियों में बैठे यात्री और राहगीरों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों ने आरटीओ प्रशासन पर दबंगई और उत्पीड़न करने के सीधे आरोप लगाए। वही आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि परिवहन नियमों के और अनावश्यक पार्किंग के खिलाफ 19 टीम में अलग-अलग इलाकों में भेजी गई जिसमें 50 से अधिक वाहनों को उल्लंघन करते हुए पाया गया जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। और यातायात नियमों का पालन न करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595