Abdu Rozik के साथ उर्फी जावेद का Video वायरल, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले.
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | — विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मुंबई से आ रही है । बिग बॉस 16 के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक की चर्चे कम नहीं हो रहे हैं। अब्दू को उनकी क्यूटनेस के साथ-साथ सीधे-सादे व्यवहार के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में वो जहां जाते हैं सबको दीवाना कर देते हैं। उर्फी जावेद भी इससे अछूती नहीं रह पाईं। हुआ ये कि एक इवेंट में उर्फी और अब्दू की मुलाकात हुई थी। उस इवेंट का थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/untitled8-1.jpg)
सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में उर्फी को काली साड़ी पहने बैठे देखा जा सकता है। उनके साथ अब्दू रोजिक ब्लू पैंट सूट पहने बैठे हैं। दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उर्फी को देखकर लग रहा है कि वो अब्दू से मजाक कर रही हैं। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने स्टार्स के बीच की बातचीत का अपना ही वर्जन निकाल दिया है। ऐसे में उर्फी का मजाक भी बनने लगा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595