- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से मिल रही है नैनीताल जिले के मंगोली के पास एक सवारियों से भरी बस के खाई में गिरने की सूचना आ रही है, बस में करीब 32 लोग सवार बताए जा रहे हैं, रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके की तरफ रवाना हो रही है, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेजी जा रही है, अधिक जानकारी का इंतजार है। घायलों में कुछ को कालाढूंगी स्थित अस्पताल लाया गया है तो गंभीर रूप से घायल लोगों को हल्द्वानी एसटीएच लाया जा रहा है।
SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि SDRF रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं बस में 32 लोग सवार थे जो हिसार, हरियाणा से नैनीताल घूमने हेतु आये हुए थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में सवार लोगों में से 18 लोगों घायलावस्था में रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा दिया गया है। SDRF रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595