जागो उपभोक्ताओ जागो खरीदारी कर GST बिल मांगो
खरीदारी > 12 \ 10 \ 2024 शाम > 6 . 36 PM > बिल नंबर – 22325
परंतु बिल दिया गया 9 \ 10 \2024 का आखिर बैक डेट का बिल व्यापारी द्वारा काटा इससे GST टैक्स चोरी का मामला साफ ज़ाहिर होता है
HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | — महानगर हल्द्वानी बाजार में त्यौहारो के आते ही
बड़े बड़े होर्डिंग बोर्ड नज़र आ रहे है होर्डिंग प्रचार बोर्डो में होलसेल \ रिटेल के नाम से खुल्लेआम आम जनता की जेब पर डाला जा रहा है डांका शासन प्रशासन संबंधित विभाग के अधिकारी मौन आखिर क्यों
शहर में संचालित अधिकतर व्यावासिक प्रतिष्ठानो में खरीदारी करने आने वाले उपभोक्ताओं को GST टिन नंबर अंकित वाला बिल नहीं दिया जाता जिसकी आड़ में राजस्व के टैक्स की बड़ी छति सरकार को होती है सबसे अधिक ऐसे मामले त्यौहारो के मौको पर देखे जाते है जब व्यापारी उपभोक्ताओं को बंड़े बड़े होलसेल दामों में करे खरीदारी का प्रलोभन देकर जनता की जेब पर डांका डाल लोकल प्रोडक्ट्स बेचते है
यदि बात की जाये देश \ प्रदेश में मौजूदा सरकार राजस्व टैक्स चोरी पर लगाम लगाने की बड़ी बड़ी बाते की जा रही है , वही त्यौहारो पर होलसेल \ छूट ऑफर के नाम पर आम जनता को ठगने का बड़ा कारोबार संबंधित विभाग के अधिकारियो के आदेशों को धताबता कर व्यापारी बाजार छेत्र में खुल्लेआम दे रहे अंजाम
सबसे अहम् सवाल बाजार छेत्र में संचालित व्यावासिक प्रतिष्ठानो जो कि बिना GST नंबर के व्यापार कर सरकारी राजस्व को प्रतिमाह लाखो रूपये टैक्स का चुना लगा रहे है ऐसे प्रतिष्ठानो पर लगाम लगा क़ानूनी कार्यवाही करने से गुरेज करते हुए नज़र आ रहे है सेल टैक्स विभाग के अधिकारी आखिर मौन क्यों
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595