HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विश्वनीय सूत्रों के हवाले से देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर मिल रही है दिल्ली में BJP की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है.
दिल्ली में बंपर बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आ रही है. दिल्ली की कई सीटों का रिजल्ट आ चुका है. जिसमें भाजपा उम्मीदवारों ने आप के महारथियों को धूल चटा दी है. मालूम हो कि दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था.
सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा को रुझानों में बहुमत मिल गया है। दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया तक चुनाव हार गए
बीजेपी और कांग्रेस को इस बार उम्मीद है कि उन्हें जीत मिलेगी. अधिकतर एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कहा है कि एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होंगे।
यहां अलका लांबा कांग्रेस की उम्मीदवार हैं दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की ज़रूरत है।
बीजेपी के प्रमुख नेताओं में रविंदर सिंह नेगी पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी अवध ओझा से 7000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
वहीं ग्रेटर कैलाश में बीजेपी उम्मीदवार शिखा रॉय आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज से 2000 वोटों से आगे चल रही हैं।
बवाना में बीजेपी के रवींदर इंदराज सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जय भगवान उपकार से 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली अरविंद केजरीवाल को भी हार मिली है। सीएम आतिशी जीत गई हैं। जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया हार गए हैं,,, कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है। कभी भाजपा तो कभी आप बढ़त बनाय हुए है
यदि बात की जाये तो वोटों की गिनती के शुरुआती आधे घंटे में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद भी भाजपा ने अपना गियर बदला.
अभी तक रुझान की बात करें तो भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 23 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595