संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल * हालात-ए-शहर * हल्द्वानी ! कार्यालय के उद्घाटन के शुभ अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद श्री अजय भट्ट जी भी उपस्थित थे ।कार्यालय के शुभारंभ पर श्री अजय भट्ट जी ने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा को हम भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे ।अबकी बार 60 पार के लक्ष्य को प्राप्त कर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं। हल्द्वानी शहर के प्रत्याशी डॉक्टर जोगेंद्र पाल रौतेला जी के विषय में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर जोगेंद्र पाल के द्वारा हल्द्वानी शहर में अनेकों विकास कार्य किए गए हैं डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला अपनी सरल स्वभाव/ इमानदारी एवं कर्मठता के लिए पूरे शहर में विख्यात है ।हमें पूर्ण विश्वास है की हल्द्वानी शहर की इस विधानसभा को हम भारी मतों से विजय होंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-28-at-07.40.37.jpeg)
डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने अपने कार्यालय के उद्घाटन पर आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रदेश एवं केंद्र का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे पुनः भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाया।। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हल्द्वानी शहर की जनता मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे भारी मतों से विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करेगी।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बिन्देश गुप्ता शांति भट्ट डॉ अनिल कपूर निशचल पाण्डेय शंकर कोरंगा प्रदीप जनोटी विनीत अग्रवाल देवीदयाल उपाध्याय प्रकाश रावत भुवन जोशी प्रताप बिष्ट
संजय दुम्का अजय राजोर मज़हर नईम नवाब साकेत अग्रवाल धीरेन्द्र रावत भुवन भट्ट गोपाल भट्ट संजीव कुँवर नीरज पंत नीरज बिष्ट मुन्नी बिष्ट गीता जोशी विपिन जोशी अंजू जोशी मीना गोस्वमी भुवन तिवारी विनोद तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595